Breaking News Latest News झारखण्ड बिज़नेस

सीनियर सिटीजन्स को किराए पर छूट फिर से शुरू की जाये :: चैम्बर, रेलवे उप समिति

सीनियर सिटीजन्स को किराए पर छूट ù से शुरू की जाये ::चैम्बर, रेलवे उप समिति
आज दिनांक 20.01.2023 को झारखण्ड चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज में रेलवे उप समिति
की बैठक चेयरमैन श्री विकास विजयवर्गीय एवं श्री संदीप नागपाल की अध्यक्षता में चैम्बर
भवन में सम्पन्न हुई। बैठक में रेलवे से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई।
पहले सीनियर सिटीजन्स को किराए पर छूट दी जाती थी जो कोरोना काल में बंद कर दी
गई थी हमारी मांग है इसे अविलम्ब फिर से शुरू किया जाये जिससे बूढ़े बुजुर्गों को राहत मिल सके | दक्षिण भारत की ट्रेनों में बहुत मारामारी है इस ट्रेन में आरक्षण उपलब्ध नहीं हो पाता जिससे काफी कठिनाई होती है इसके लिए दक्षिण भारत के लिए नई ट्रेन का परिचालन शुरू होना चाहिए। इस बात पर भी चर्चा हुई की स्टेशनों पर ऑटोचालक जो स्टेशन के अन्दर के घुसकर नागरिकों से जबरदस्ती करते हैं, जिनसे आम नागरिकों को परेशानी होती है उसे दूर
किया जाये। दिल्ली हावड़ा के तर्ज पर रांची- हटिया स्टेशन पर भी आई.आर.सी.टी.
के लाउन्ज की स्थापना की जाये। एक जोनल कार्यालय की भी मांग की गई जिससे झारखण्ड के लोगों को रोजगार मिलेगा जो झारखण्ड के विकास के लिए बहुत जरुरी है। आम आदमी के इमरजेंसी ज़रूरत के लिए भी एक फैसिलिटी होनी चाहिए जो 24/7 उपलब्ध रहे, जिसे
अविलम्ब शुरू करना चाहिए। इस चर्चा में इस बात पर फैसला हुआ की चैम्बर की तरफ से एक दल मंडल रेल प्रबंधक से मिलकर अपनी बातों को रखेंगे और मांग करेंगे की सारी समस्या का जल्द से जल्द निदान हो सके। अतः मंडल रेल प्रबंधक से अनुरोध है इन बिन्दुओं पर उचित कार्रवाई की पहल करें | आज की बैठक में उपसमिति के चेयरमैन श्री विकास विजयवर्गीय को-चेयरमैन श्री संदीप
नागपाल, श्री अरुण जोशी, श्री शम्भू प्रसाद, श्री तरुण नागपाल, श्री किशन अग्रवाल, श्रीमती
ज्योति कुमारी उपस्थित हुए।

Leave a Reply