Breaking News Latest News झारखण्ड

एन. सी.सी दिवस का आयोजन 25 नवम्बर को आड्रे हाउस में

रांची, झारखण्ड | नवंबर | 24, 2018 :: दिनांक 25/11/2018 दिन रविवार को 12:00 दिन से आड्रे हाउस में 70 वें एन. सी.सी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमे माननीय मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास मुख्य अतिथि होंगे। सामारोह में झारखण्ड सरकार तथा सेना के अधिकारी एवं एन. सी.सी कैडेड उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रांची ग्रुप के कमांडर ब्रिगेडियर संजय कुमार गुप्ता करेगें। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले प्रशिक्षण शिविरो में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर झारखण्ड का नाम रोशन करने वाले कैडेटों को पुरस्कृत किया जाएगा एवं कैडेटों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।

3 झारखण्ड बटालियन एन. सी.सी के तत्वाधान में निफ्ट हटिया में प्रशिक्षण शिविर के सातवें दिन एन. सी.सी कैडेटों को जीवन का मूल्य समझाने के लिए समादेष्टा जेप संजय रंजन सिंह आये हुए थे उन्होंने कैडेटों को सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं के बारे में बताया और उन्होंने कहा कि हम थोड़ी सी सावधानी से इन घटनाओं से बच सकते हैं।उन्होंने ये भी कहा कि जीवन को थोड़ी सी असावधानी के चलते खतरे में न डालें। जीवन के मूल्य को समझें। आप की गलती से परिवार के लोग होली,दशहरा ,ईद , तथा क्रिसमस मनाने से वंचित रह सकते हैं।
इसके बाद कैडेटों को वित्तिय साक्षरता के प्रति जागरूक करने के लिए नरेंद्र प्रसाद आये हुए थे। उन्होंने पैसे का मूल्य समझाया और कहा कि पैसे के मूल्य को समझें। उन्होंने यह भी कहा कि “जिसके पास नहीं है पैसा उसका जग में जीवन कैसा”. आप के माता पिता काफी कठिनाई से आप को इतना दूर पहुँचाने में सक्षम हुए हैं।आप उसके महत्व को समझें। मौके पर कैंप कामांडेंट कर्नल अभिजात कश्यप, मेजर आर.के.झा, मेजर डॉ महेश्वर सारंगी, सूबेदार मेजर लखबीर सिंह, सूबेदार राधेभगत, सूबेदार संतोष कुमार, सूबेदार दीनानाथ साह, बी.एच. एम हरजीत सिंह, हवलदार लोक बहादुर राणा सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply