there is no scarcity of world class sports talent in india : amit shah [ mp, rajya sabha ]
Latest News खेल झारखण्ड राष्ट्रीय

भारत में विश्व स्तरीय खेल प्रतिभा की कमी नहीं — अमित शाह [ सांसद, राज्य सभा ]

 

रांची, झारखण्ड । सितम्बर | 15, 2017 :: भारत में विश्व स्तरीय खेल प्रतिभा की कमी नहीं है। राज्य सभा सांसद  अमित शाह ने प्रो कबड्डी लीग का मैच के उद्घाटन में बतौर मुख्य अतिथि खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका हौसला अफजाई करते हुए यह बात कही।

there is no scarcity of world class sports talent in india : amit shah [ mp, rajya sabha ]

मालूम हो कि प्रो कबड्डी लीग का कारवां रांची में है। डिफेंडिंग चैंपियन पटना पाइरेट्स ने इस बार रांची को अपना गृह मैदान बनाया है।15 से 21 तक प्रो कबड्डी लीग के 12 मैच होंगे, जिसमें पटना पाइरेट्स के छह मैच होने हैं। पहले दिन का मैच पटना पाइरेट्स और तेलगु टाइटंस के बीच हुआ जिसमें पटना पाइरेट्स ने जीत दर्ज की।

मुख्यमंत्री रघुवर दास, राज्य सभा सांसद सह राष्ट्रीय अध्यक्ष  अमित शाह, केंद्रीय राज्य मंत्री  जयंत सिन्हा, मंत्री  अमर कुमार बाउरी, पूर्व मुख्यमंत्री  अर्जुन मुंडा आदि ने खेलगांव में आयोजित प्रो कबड्डी लीग का मैच देखने पहुंचे।

Leave a Reply