Breaking News Latest News झारखण्ड लाइफस्टाइल

जेसीआई राँची ने लाबेद में मनाया 74वां गणतंत्र दिवस एवं सरस्वती पूजा

राची, झारखण्ड  | जनवरी | 27, 2023 ::  जेसीआई राँची ने 26 जनवरी 2023 दिन गुरुवार को राँची से सटे लाबेद गाँव में बच्चों एवं गाँव के निवासियों के साथ मिलकर 74 वां गणतंत्र दिवस एवं सरस्वती पूजा मनाया।

यह ज्ञात है कि जेसीआई राँची ने 14 साल पहले लाबेद गाँव को गोद लिया था और तब से प्रत्येक वर्ष गणतंत्र दिवस जेसीआई राँची परिवार गाँव के निवासियों के साथ मिलकर मनाता आया है।

संस्था के अध्यक्ष जेसी अरविंद राजगढ़िया ने जेसीआई राँची द्वारा लाबेद में बनाए गए स्कूल परिसर में ध्वजारोहण किया एवं देश के सभी नागरिकों को 74 वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी।

जेसी अरविंद राजगढ़िया ने गाँव के उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा की संविधान ही नागरिकों के मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों की रक्षा करता है।

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संस्था के द्वारा गाँव के बच्चों के बीच अध्ययन सामग्री का वितरण किया गया एवं गाँव के लोगों के बीच 160 कंबल एवं फल और मिठाइयों का वितरण किया गया।

संस्था के द्वारा लाबेद गाँव के मुखिया श्री संजय उरांव, वार्ड सदस्य श्रीमती उमा देवी, जलसहिया श्रीमती उषा देवी, ग्राम प्रधान श्री एतवा मुंडा, ग्राम सरपंच श्री अशोक लकड़ा, समाजसेवी श्री रॉबिन तिर्की एवं जेसीआई के ग्राम प्रतिनिधि श्री संजय उरांव को सम्मानित किया गया।

संस्था के पूर्व अध्यक्ष अभिषेक केडिया, सचिव तरुण अग्रवाल, सदस्य सुशील केडिया, नवीन गाड़ोदिया, सनी केडिया, दीपक पटेल, अमन पोद्दार, रजत आनन्द, ऋषभ जैन, अमिता केडिया एवं अन्य उपस्थित थे।

आदित्य जालान, सुमित केडिया, विवेक कुमार, निधि केडिया, एवं नेहा खेमका ने इस कार्यक्रम का कुशल संचालन किया।

Leave a Reply