राची, झारखण्ड | जून | 20, 2024 ::
मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है पंख से कुछ नहीं होता हौसलों से ही उड़ान होती है।
अपने इन्हीं सपनों को पूरा करने के लिए जीतो ( जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन ) लेडीज विंग ,रांची इस वर्ष फिर “द ब्राइडल स्टोरी” लाइफ़स्टाइल एग्जिबिशन कर रही है।
यह दो दिवसीय प्रदर्शनी डंगरा टोली स्थित स्वर्ण भूमि बैंक्विट में 28 व 29 जून’ 24 को होगी ।
यह प्रदर्शनी महिलाओं उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए है। 111 स्टॉल कि ये प्रदर्शनी अधिकतर स्टॉल्स महिला उद्यमियों के द्वारा ही चलाई जा रही हैं।
इस कार्यक्रम में जीतो महिला नेशनल की अध्यक्ष श्रीमती संगीता लालवानी जी आ रही है।
यह एक अनूठी प्रदर्शनी है जो पूरे झारखंड में एकमात्र होती है। यह प्रदर्शनी विवाह से संबंधित खरीदारी के लिए वन स्टॉप शॉप है जहां आपको देश के प्रसिद्ध डिजाइनर दूल्हे दुल्हन के पोशाक से लेकर डिजाइनर सोने हीरे की ज्वेलरी , फुटवियर मिल जाएगी। यह प्रदर्शनी स्वर्ण भूमि बैंक्विट के दो हाल में लगाई जाएगी। हाल ए में विवाह से संबंधित सारे प्रीमियम एवं लग्जरी स्टॉल्स होते हैं। एके ही छत के नीचे कपड़ों एवं गहनों के अलग-अलग स्टॉल होंगे, जिससे लोगों को चयन करने में सुविधा होगी। पद्मावती ज्वैलर्स , ज्वेल बॉक्स एवम डीवास सर्वोसिकी कोलकाता से, शाहची सूरत से ,अतरंगी फैशन ज्वैलरी एवं विवा सिल्वर के साथ साथ करी वाला सारी बनारस से, विशाखा खन्ना की ब्राइडल ड्रेस, प्रिया ठोल्या जयपुर से, मेकअप के लिए लुक सलोनी इत्यादि देश के कोने कोने से डिजाइनर आ रहे हैं।
विवाह के अतिरिक्त भी शॉपिंग के लिए हाल बी में 60 से भी ज्यादा स्टॉल्स लग रहे हैं। इस प्रदर्शनी में महिलाओं के साथ साथ बच्चो एवम पुरुषो से संबंधित भी कई स्टॉल्स है। जिसमें राखियां, एवमामा बच्चों के लिए ,सोलमेट फुटवियर, जयपुर से सोनम कला वूमेन डिजाइनर वेयर के लिए, प्रियंक हेयर एक्सटेंशंस, वूमेन एथेनिक वेयर के लिए थ्रेड्स बाय पायल जैन, ज्वेल सिस्टर, लग्जरी हैंडबैग के लिए ब्रांड जॉन और डैक्स इत्यादि स्टॉल आ रहे हैं।
इतना बड़ा आयोजन स्पॉन्सर्स के सहयोग से ही संपन्न होता है। टाइटल स्पॉन्सर नाहार ग्रुप,
पावर्ड बाय टीम वेदिका एंड एनहांस, को पावर्ड बाय प्रेमसंस मोटर और अदिति ओरो डेंटल केयर, वेन्यू पार्टनर होटल रेन ड्यू , ज्वेलरी पार्टनर श्री गजानंद ज्वेलर्स, रिफ्रेशमेंट पार्टनर – कैफिनेटर्स, मेडिकल पार्टनर ऑर्किड,
, फोटोग्राफी पार्टनर फोटो मि, एजुकेशन पार्टनर ड्रीम्स डेन, डिजिटल पार्टनर स्कूल ऑफ़ डिजिटल एंड मार्केटिंग रिसर्च, ब्यूटी पार्टनर ब्राइडल मेकअप स्टूडियो रासा बाय रिचा अग्रवाल, इन्वेस्टमेंट अवेयरनेस पार्टनर निपौन इंडिया म्युचुअल फंड, गिफ्टिंग पार्टनर मैड फिट, विनोद ,वीएलसीसी एवं नायसा। इन सभी स्पॉन्सर्स के सहयोग से ही यह आयोजन संपन्न हो रहा है।
“द ब्राइडल स्टोरी” प्रदर्शनी को सफल बनाने के लिए कोर कमिटी मेंबर्स के अलावा जीतो के कई सदस्य रात दिन मेहनत कर रहे हैं। जीतो के फाउंडर मेंबर श्री प्रदीप जैन, अध्यक्ष श्री गौतम जैन, मुख्य सचिव अनंत जैन, उपाध्यक्ष विशाल जैन एवं राजकुमार रामपुरिया, जीतो महिला अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका पाटनी, सचिव श्रीमती सरोज पांड्या , फाउंडर मेंबर पायल सेठी,जीतो यूथ अध्यक्ष देवेश जैन, सचिव ऋषभ जैन के अलावा संयोजक रूबी जैन,सीमा गंगवाल, पायल जैन गोधा, खुशबू जैन ,आशिका जैन, सुष्मिता जैन, सोनल नाहटा,विनीता सेठी, मनीषा रारा एवं स्नेहा सेठी इस आयोजन को सफल बनाने में कार्यरत है। यह जानकारी जीतो प्रवक्ता पायल जैन गोधा ने दी।
“कौन कहता है कामयाबी, किस्मत तय करती है, इरादो में दम हो तो, मंजिल भी झुका करती हैं।”
इसी इरादे के साथ इस आयोजन को सफल बनाने में जीतो रात दी मेहनत कर रही है, एवम विगत वर्ष की तरह 5000 से भी अधिक फुटफॉल की उम्मीद रखती है।