राची, झारखण्ड | जून | 20, 2024 ::
मारवाड़ी युवा मंच राँची समर्पण शाखा ने रक्तदान पखवाड़ा के अन्तर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन किया । यह आयोजन विकास भवन ऑफिस ऑफ़ डेप्यूटी कमिश्नर राँची में किया गया । झारखंड प्रांतीय रक्तदान सयोजक पिंकेश खंडेलवाल को शाखा अध्यक्ष विनीता सिंघानिया ने अंगवस्त्र देकर सम्मान किया । रक्तदान प्रभारी रोज़ी खंडेलवाल ने पूरे कार्यक्रम को लाइनअप किया , शिविर में 16 यूनिट रक्त संग्रह किया गया । इसके अलावा सभी को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया गया , एवं रक्तदान के महत्व को समझाया गया । सचिव शुभा अग्रवाल ने बताया , रक्तदाताओं को संस्था की तरफ़ से सर्टिफिकेट दिया गया , सबको जूस भी दिया गया । यह शिविर का कार्य रिम्स के चिकिस्को के सहयोग से सम्पन्न हुआ ।
मोके पर अध्यक्ष विनीता सिंघानिया , सचिव शुभा अग्रवाल , निवर्तमान अध्यक्ष स्वेता भाला , रोज़ी खंडेलवाल , कोमल पोद्दार , कविता जालान , पायल जैन मोजूद थी ।