Breaking News Latest News कैंपस झारखण्ड लाइफस्टाइल

संत जेवियर कॉलेज रांची मे मना 76वा आजादी का अमृत महोत्सव

राची, झारखण्ड | अगस्त | 12, 2023 :: संत जेवियर कॉलेज रांची के राष्ट्र सेवा योजना (एन.एस.एस) , के द्वारा 10—12 अगस्त तक 76वा आजादी का अमृत मोहोत्सव मनाया गया।

सेंट जेवियर्स कॉलेज रांची की एनएसएस इकाई ने 76वा स्वतंत्र दिवस पर 3 दिवस का सांस्कृतिक प्रोग्राम का आयोजन किया ।
इसमें अनेक प्रोग्राम जैसे नृत्य,संगीत,नाटिका,अचिंतित, बैंड परफॉर्मेंस एवम अनेक अलग अलग प्रोग्राम का आयोजन किया गया।

सभी प्रोग्राम देशप्रेम व देशभक्ति की थीम पर किए गए।

इसके तीसरे दिन 12/08/23 पर मुख्य अतिथि पद्मश्री संगीतकार मधु मंसूरी हसमुख थे।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नबोर लकड़ा ,फादर फ्लोरेंस, प्रोफेसर अजय श्रीवास्तव व एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनिर्बान गुप्ता ने इस अवसर पर मौजूद रहे और बच्चों का मनोबल बढ़ाया.
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसके बाद उन्होंने दर्शकों को देश के वीर जवानों के बलिदानों और स्वतंत्रता सेनानियों के परिश्रम के बारे में बताया।

श्री अनिर्बान गुप्ता एनएसएस के प्रोग्राम ऑफिसर ने इस प्रोग्राम को अपने धन्यवाद ज्ञापन के साथ सफलता पूर्वक संपन्न कराया।उपरोक्त जानकारी हर्ष वशिष्ठ ने दी ।

Leave a Reply