Breaking News Latest News खेल झारखण्ड राष्ट्रीय

36वी राष्ट्रीय खेल 20 अक्टूबर से गोवा में

रांची , झारखण्ड | मई | 06, 2020 :: झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन की ऑनलाइन बैठक संपन्न।झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन पहला राज्य ओलंपिक संघ बना जिसने नेशनल गेम्स की तैयारियों के लिए बैठक प्रारंभ की।
झारखंड के बाहर के खिलाड़ियों को इस बार जगह नहीं:मधुकांत पाठक ।
सरकार खेल और खिलाड़ी के प्रति सजग ,सीधी नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द होगी -खेल निदेशक।
झारखंड ओलंपिक संघ की बुधवार को सुबह ऑनलाइन बैठक संपन्न हुई बैठक में झारखंड ओलंपिक संघ से मान्यताप्राप्त एवम राष्ट्रीय खेल के लिए क्वालीफाई विभिन्न खेल संघों के अधिकारियों के अलावा, खेल निदेशक अनिल कुमार सिंह, खेल समन्वयक उमाशंकर जायसवाल एवम विभिन्न टीमों के प्रशिक्षको ने भाग लिया ।
बैठक की शुरुआत पूर्व ओलंपियन हरभजन सिंह ने अपने स्वागत संबोधन से किया ।
सभी का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड ओलंपिक की राष्ट्रीय खेल की तैयारी बैठक में आप सभी का स्वागत है।
झारखंड ओलंपिक संघ के सचिव मधुकांत पाठक ने 36 वी राष्ट्रीय खेल गोवा में निर्धारित समय में होने की बात कही और इसके विभिन्न पहलूओ पर चर्चा की ,उन्होंने बताया कि सभी कोच क्वालीफाई कर चुकी टीमों की तैयारी के संबंध में अपना प्रारूप तैयार करें और इसकी जानकारी झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन और खेल विभाग को उपलब्ध कराएं। बैठक में शामिल हुए सभी लोगों ने तैयारियों के सम्बंध में अपने-अपने विचार और सुझाव रखे ,इसके बाद खेल निदेशक ने कहा कि सरकार खेल और खिलाड़ियों के लिए हमेशा तैयार है ।
उन्होंने कहा कि गोवा राष्ट्रीय खेलों के लिए एक प्लान तैयार करें और सरकार को अवगत कराएं क्योकि इसके लिए बहुत ज्यादा समय नहीं बचा है। हम लोग भी इसके लिए तैयारी करें ,उन्होंने आगे कहा कि खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति के बारे में सरकार जल्दी ही कोई निर्णय लेगी और नियुक्ति करेगी ।
श्री सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण शिविर में खिलाड़ी कितने होंगे प्रशिक्षक कौन होगा और अगर बाहर से प्रशिक्षक बुलाना पड़े तो उसकी भी आप लोग तैयारी करें।
वहीं मधुकांत पाठक ने एक बार फिर दोहराया कि इस बार झारखंड के बाहर के खिलाड़ी हिस्सा नहीं बनेंगे
लेकिन सरकारी गाइडलाइन के अनुसार अगर कोई खिलाड़ी झारखंड में नौकरी कर रहा है या लंबे समय तक झारखंड का प्रतिनिधित्व कर रहा है वैसे खिलाड़ी इसमें शामिल हो सकते हैं
कोविड-19 के चलते प्रशिक्षण शिविर का समय और स्थान का निर्धारण नहीं हो पाया जो बाद में कर लिया जाएगा।
इस बैठक में इस बात पर भी सहमति बनी की ट्रेनिंग कैम्प के दौरान खिलाड़ियों के लिए अन्य राज्यो के टीमो के साथ फ्रेंडली चैंपियनशिप का आयोजन कराया जाएगा
जिससे उनके परफॉर्मेंस में और भी सुधार हो सके।
बैठक में मौजूद खेल निदेशक, कोच एवम पत्रकार बंधुओं ने कोरोना वायरस के संक्रमण काल मे झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के द्वारा किये गए इस प्रयाश की भूरी भूरी सराहना की।
बैठक में
निदेशक खेल, मधुकांत पाठक ,
हरभजन सिंह के अतिरिक्त
पूर्णिमा महतो,
शिवेंद्र दुबे ,
गुलाम रब्बानी
तारा सहदेव ,
विजय विश्वकर्मा ,
विनोद कुमार सिंह ,
आशीष झा ,
शशांक भूषण सिंह,
जऐश ठक्कर,
चंदेश्वर दास,
सीडी सिंह
फैजान खान ,
अमरेंद्र द्विवेदी
शैलेंद्र दुबे
आदि उपस्थित थे
रजनीश कुमार,
शैलेंद्र पाठक ,
विपिन कुमार सिंह,
दीपक गोप
आदि तकनीकी कारणों से जुड़ नही सके।
ऑनलाइन बैठक के अंत मे धन्यबाद ज्ञापन शिवेंद्र दुबे ने किया।

राष्ट्रीय खेल के लिए क्वालीफाई खेलो की सूची:-
आर्चरी
एथलेटिक्स
हॉकी
लॉन बाउल्स
रेसलिंग
वुशु
सेपकटकरा
जिम्नास्टिक
कब्बडी
बीच हैंडबॉल
ताइक्वांडो
ट्रायथलन
रोइंग
मॉडर्न पेंटाथलोन
शूटिंग
स्क्वेश

श्री पाठक ने बताया कि इनके अलावे कुछ अन्य खेलों को टोकन एंट्री भी मिलेगी।
श्री मधुकांत पाठक ने बताया कि गोआ में इन सभी खेलो का आयोजन स्थल भी निर्धारित कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि शूटिंग का आयोजन दिल्ली में होगा ।
इन स्थलों पर होंगें आयोजन:-
आर्चरी- पी जे एन स्टेडियम फतोरडा
एथलेटिक्स-एथलेटिक्स स्टेडियम बम्बोलीन
हॉकी- पेडेम स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स
लॉन बाउल्स-चिकालिम मल्टी पर्पस ग्राउंड
रेसलिंग-पोंडा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स
वुशु – फाटोरदा मल्टी पर्पस हॉल
सेपकटकरा-फाटोरदा मल्टी पर्पस हॉल
जिम्नास्टिक-पेडेम स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स
कब्बडी- सावलवाड़ा मल्टी पर्पस हॉल
बीच हैंडबॉल-मीरामार बीच
ताइक्वांडो-पोंडा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स
ट्रायथलन- मीरामार
रोइंग- ओल्ड गोआ जेटी
मॉडर्न पेंटाथलोन- एस पी एम स्टेडियम
शूटिंग-डॉ करनी सिंह शूटिंग रेंज दिल्ली
स्क्वेश – चिकालिम स्पोर्ट्स फैसिलिटी

Leave a Reply