Breaking News Latest News कैंपस झारखण्ड

ज्योतिर्विज्ञान विभाग में खगोल शास्त्र का ज्योतिषीय अध्ययन विषय पर व्याख्यान

 

राची, झारखण्ड  | नवम्बर | 10, 2022 :: आज ज्योतिर्विज्ञान विभाग में खगोल शास्त्र का ज्योतिषीय अध्ययन विषय पर एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया गया l मुख्य वक्ता संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के व्याख्याता डॉ गोपाल पाठक कर खेडकर थे l उन्होंने बताया कि खगोल शास्त्र एवं ज्योतिष शास्त्र दोनों एक दूसरे के पर्याय हैं l भारतवर्ष के प्राचीन ज्योतिर्विद् विद्वानों ने खगोल शास्त्र पर अनेक कार्य किए हैंl इनमें भास्कराचार्य ,आर्यभट्ट ,बापू देव शास्त्री कमलाकर भट्ट ,महर्षी लगध आदि प्रमुख हैं l हजारों वर्ष पहले आकाश मंडल में होने वाले घटनाओं एवं से पड़ने वाले प्रभावों का खोज किए हैंl वैदिक गणित से काल को जान सकते हैं , विभाग के कोऑर्डिनेटर डॉ प्रकाश सिंह ने कहा कि आने वाले समय में वैदिक गणित को जानना आवश्यक होगा l इसके अलावा विभाग के शिक्षक डॉ धीरेंद्र दुबे, निदेशक प्रोफेसर अर्चना कुमारी दुबे डॉ मधुलिका वर्मा आदि उपस्थित थे l कार्यक्रम का संचालन डॉ एस के घोषाल व धन्यवाद ज्ञापन डॉ चंद्रशेखर मिश्र ने किया

Leave a Reply