Breaking News Latest News खेल झारखण्ड

मुरी :: 19वी झारखंड राज्य सब जूनियर वुशु प्रतियोगिता सम्पन्न : राँची प्रथम पर

मुरी,राँची, झारखण्ड | मई | 15, 2023 ::

मुरी स्थित संत माइकल स्कूल में चल रही दो दिवसीय 19वी सब जूनियर वुशु प्रतियोगिता सम्पन्न हो गयी।
इस प्रतियोगिता के समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद झारखंड वुशु एसोसिएशन के चेयरमैन श्री चंचल भट्टाचार्य ने सभी खिलाड़ियों के वुशु में अच्छे प्रदर्शन की कामना की ।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद संत माइकल स्कूल के निदेशक डॉ राकेश कुमार और ने कहा कि उनका विद्यालय संगठन खिलाड़ियों के विकास के लिए सतत प्रयत्नशील रहेगा।
इस अवसर पर अन्य विशिष्ट अतिथि के रूप में शिवेंद्र नाथ दुबे,राजेश साहू, शैलेंद्र दुबे,रज़ि अहमद,रत्नेश कुमार ,गोकुलानंद मिश्र ,अमरेंद्र दत्त,सुमित कुमार आदि मौजूद थे ।
आज इस प्रतियोगिता का समारोह में मंच संचालन अमरेंद्र दत्त द्विवेदी के द्वारा किया गया जबकि रज़ि अहमद के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

आज के समापन समारोह के प्रारंभ में ही मास्को इंटरनेशनल वुशु चैंपियनशिप से कांस्य पदक जीत कर लौटी वुशु खिलाड़ी पूर्णिमा लिंडा का भव्य स्वागत किया गया।

इस सब जुनियर प्रतियोगिता के समापन समारोह के अवसर पर खिलाड़ियों को अतिथियों के द्वारा प्रमाण पत्र एवम मेडल प्रदान किये गए।

इस प्रतियोगिता के स्वर्ण पदक खिलाड़ी निम्न है जिनका चयन चंडीगढ़ में आयोजित सब जुनियर नेशनल वुशु प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा:-

सरस्वती कुमारी, प्रतिमा कुमारीं,सिमा कुमारी, लक्ष्मी कुमारीं,करीना कुमारीं,होलिका कुमारीं,पूनम कुमारीं,काशिश राज,अनुष्का कुमारी, राखी कुमारीं,नौतिक कुमार, अमर तिरकी,सोनू मांझी, ऋषि बाबू,आयुष सिंह राजपूत,विकेश बेदिया,उमेश बेदिया,कौशिक राज,प्रेम बाउरी, अमन कच्छप,रिकी खलखो,ज्वाला प्रसाद महतो,सुमित,कुमार हर्ष,प्राची कुमारीं,अनिशा कुमारीं,आहना सिंह,श्रेया कुमारी, अभ्युदय कुमार,उज्ज्वल पाल।

प्रतियोगिता के अंत मे सभी तकनीकी पदाधिकारियों एवम अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को सन्मानित किया गया

Leave a Reply