Breaking News Latest News कैंपस खेल झारखण्ड

ऊना :: 33वीं जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में झारखंड के थ्रोबॉल टीम ने जीता कांस्य पदक

राची, झारखण्ड | मई | 15, 2023 :: झारखंड की जूनियर बालक टीम में दिनांक 12 से 14 तक हिमाचल प्रदेश के ऊना में आयोजित हुई 33वीं जूनियर राष्ट्रीय थ्रोबॉल प्रतियोगिता में झारखंड की बालक टीम कांस्य पदक विजेता रही।
झारखंड के जूनियर बालक टीम ने अपने लीग चरण के मैचों में
बिहार को 25–03, 25–04,
मध्यप्रदेश को 25–08, 25–18 एवम
तमिलनाडु को 25–23, 25–14 एवम
उड़ीसा को 25–03, 25–05 से
हराकर प्री क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।
प्री क्वार्टरफाइनल में झारखंड ने 03 सेट तक खींचे कड़े मुकाबले में गोल्डन प्वाइंट के जरिए चंडीगढ़ को क्रमश 25–23, 13–25, 27–26 से हरा कर क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया।
वहीं क्वार्टरफाइनल में झारखंड का मुकाबला मुंबई से हुआ।
सेमीफाइनल मुकाबले में पिछले कई वर्षों से विजेता बनने का खिताब हासिल करते आ रही हरियाणा टीम से 12–25, 17–25 से झारखंड को पराजय मिली।

झारखंड राज्य थ्रोबॉल संघ के अध्यक्ष डॉ. राजेश गुप्ता ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि टीम ने अपनी मेहनत, प्रतिभा और सामरिक भावना के साथ प्रतिस्पर्धा में अपनी जगह बनाई और कांस्य पदक हासिल किया है।
झारखंड की बालक टीम ने अन्य टीमों से बेहतर प्रदर्शन किया।
झारखंड राज्य थ्रोबॉल संघ एवम इससे जुड़े समस्त पदाधिकारियों ने झारखंड के जूनियर बालक टीम जीत की हार्दिक बधाई दी है।
झारखंड के इन खिलाड़ियों के जीते जाने वाले पदक राज्य के लिए गर्व का विषय है और हमें आगे और अधिक समर्थन देना चाहिए ताकि यह युवा थ्रोबॉल टीम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सके।
पदक विजेता टीम को डॉ. राजेश गुप्ता, नगीना कुमार, जमील अंसारी, आलोक दुबे, विजेता वर्मा, अमित तिवारी, देवरत कुमार, सोनू सिंह, शंकर पांडेय, नीरज वर्मा, गौतम सिंह, विवेक कुमार, सुमित कुमार, मनोज शर्मा, भवानी महतो, राजेश सिंह, सुकांता कुंडू, सुनीता महतो, क्वीन ठाकुर, उदय कुमार, अमित कुमार, नीतीश सिंह, अंशुतोष कुमार, अभिषेक शुक्ला आदि ने बधाई दी है।

Leave a Reply