रांची, झारखण्ड | अप्रैल | 22, 2020 :: कृष्णा नगर कॉलोनी,रातु रोड में श्री गुरु अर्जुन देव जी महाराज के शहीदी गुरूपर्व के उपलक्ष्य में इस बार घरों में रहकर ही पढ़ा जा रहा है श्री सुखमनी साहिब जी का पाठ
गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा कृष्णा नगर कॉलोनी के श्रद्धालुओं द्वारा पांचवें नानक श्री गुरु अर्जुन देव जी महाराज के शहीदी गुरुपर्व के उपलक्ष्य में रोजाना श्री सुखमनी साहिब जी का पाठ पढ़ा जा रहा है.
सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि आगामी 26 मई को श्री गुरु अर्जुन देव जी महाराज का शहीदी गुरु पर्व है
इस उपलक्ष्य में लगातार 40 दिनों तक शाम 4 से 5 बजे तक श्री सुखमनी साहिब जी का सामूहिक पाठ किया जाएगा.
कोरोना संक्रमण के खतरे और लॉक डाउन के कारण इस बार श्रद्धालुओं द्वारा अपने अपने घरों में ही रहकर सभा द्वारा निर्धारित समय शाम 4 बजे से 5 बजे तक ज़ूम एप्प के माध्यम से सामुहिक पाठ पढ़ा जा रहा है.
वैसे हर वर्ष स्त्री सत्संग सभा द्वारा गुरुद्वारा साहिब में सामूहिक रूप से पाठ पढ़े जाने की परंपरा रही है.
सत्संग सभा के प्रधान हरविंदर सिंह बेदी ने जानकारी दी कि गुरुपर्व के आयोजन को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है जो भी राज्य सरकार का आदेश होगा उसका पूर्ण पालन किया जाएगा.
