Breaking News Latest News कैंपस झारखण्ड

पुस्तक इंट्रोडक्शन टू होम साइंस और ब्लॉकचेन अनलॉक्ड का विमोचन

राची, झारखण्ड  | फरवरी |  27, 2025 ::

मारवाड़ी कॉलेज प्राचार्य डॉ मनोज कुमार के द्वारा आज दो पुस्तकों का विमोचन किया गया। पहली पुस्तक गृह विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ सुनीति नायक के द्वारा लिखित “इंट्रोडक्शन टू होम साइंस”, इस बुक में होम साइंस सीबीएसई, आईसीएसई एवम जैक बोर्ड कक्षा नवीं के विद्यार्थियो के पाठ्यक्रम पर आधारित है।
दूसरी पुस्तक एमसीए विभाग कि शिक्षिका अनुभूति श्रीवास्तव द्वारा लिखित पुस्तक “ब्लॉकचेन अनलॉक्ड” का लोकार्पण किया गया। इस पुस्तक में ब्लाकचैन के बारे में बताया गया तथा उसकी उपयोगिता का भी वर्णन किया गया है।
प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने बधाई देते हुए कहा की आपकी लिखी पुस्तके छात्रों के पाठयक्रम के लिए काफी फायदेमंद होगी।

आज के लोकार्पण कार्यक्रम में प्रोफेसर इंचार्ज डॉ आरआर शर्मा, डीएसडब्ल्यू डॉ तरुण चक्रवर्ती, परीक्षा नियंत्रक डॉ उमेश कुमार, एमसीए कोऑर्डिनेटर डॉ घनस्याम प्रसाद, संतोष रजवार, डॉ अवध बिहारी महतो, सरिता कुमारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply