Breaking News Latest News कैंपस ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

एकल युवा रांची द्वारा टेक फेयर, ” टेक ईट अप ” 18 दिसंबर 2022 को ऑड्रे हाउस मे

राची, झारखण्ड  | दिसम्बर  | 17, 2022 :: एकल युवा रांची द्वारा कल दिनांक 18 दिसंबर 2022 को ऑड्रे हाउस, कांके रोड में ” टेक ईट अप ” के नाम से एक टेक फेयर का आयोजन किया जा रहा है। इस फेयर के माध्यम का उध्येष रांची के विद्यार्थियों की तकनीकी विषयों में प्रतिभा सामने लाने एवम उचित मंच प्रदान करना है।इससे झारखंड में स्टार्टअप के लिए भी एक आधार तैयार होगा। रांची के 15 से ज्यादा स्कूल जैसे डीपीएस, आचार्यकुलम, ब्रिजफोर्ड, मनन विद्या, सरला बिड़ला, सफायर इंटरनेशनल, गुरुनानक, कैंब्रियन, आर्मी, स्टार इंटरनेशनल, सेंट. एंथोनी, विवेकानंद विद्या मंदिर, सेंट माइकल्स, सेंट जेवियर्स आदि इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। प्रसिद्ध संगठनों ने रुचि दिखाई है ।

कार्यक्रम का उद्घाटन  सिद्धार्थ त्रिपाठी , आई एफ़ एस ११ बजे करेंगे। विभिन्न स्कूलों द्वारा लगाए गये प्रदर्शनी के निर्णायक मंडली में बी आई टी मेसरा के विनय शर्मा ( हेड ऑफ डिपार्टमेंट पॉलिटेक्निक ) एवम रोहिणी साइंस क्लब के प्रशाद करेंगे। साथ ही आगंतुकों द्वारा 40% मतदान के साथ प्रतियोगिता के निर्णय को संरचित किया किया जाएगा जिसका परिणाम शाम ५ बजे घोषित किया जाएगा साथ ही प्रतिभागियों को पुरुष्कृत किया जाएगा।
कार्यक्रम की तैयारी में विशेष केडिया , शीतल जैन , प्रिया पोद्दार , निधि मोदी , राधा ड्रोलिया , पूजा बगरिया , शांतुनु भास्कर के साथ एकल युवा की पूरी टीम जोरो शोरों के साथ इस भव्य आयोजन हेतु काफ़ी उत्साहित है । शहर के सभी लोगों से आयोजन स्थल का दौरा करने और छात्रों को प्रेरित करने का आग्रह करती है।

 

Leave a Reply