Breaking News Latest News कैंपस ख़बरें जरा हटके खेल झारखण्ड लाइफस्टाइल

लोहरदगा :: टायनी टास्क में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

लोहरदगा, झारखण्ड | दिसम्बर | 17, 2022 :: त्रिवेणी टायनी टास्क और त्रिवेणी कान्वेंट में शनिवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ‌। कार्यक्रम में कक्षा प्री नर्सरी से लेकर कक्षा पांच तक के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । कार्यक्रम को टायनी टास्क के एडमिनिस्ट्रेटर रघुवीर शर्मा की देखरेख में किया गया । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ग्रेटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल के चेयरमैन प्रवीण कुमार सिंह , टायनी टास्क के डायरेक्टर अजातशत्रु और जानवी सिंह थे। कार्यक्रम में 700 बच्चों ने भाग लिया मौके पर बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ चारों हाउस के क्रमश: प्रगति हाउस, विवेक हाउस, एकता हाउस और संस्कार हाउस के कैप्टनों ने ध्वज मार्च करके किया । बच्चों ने अनेक खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लिया । जैसे – बोरा रेस, सैंडविच बनाने और खाने की प्रतियोगिता ,गेंद फेंक प्रतियोगिता, अभिभावकों के साथ बच्चों का चोकोस खाने की प्रतियोगिता , बैलून बचाओ प्रतियोगिता ,बैलून फोड़ने की प्रतियोगिता , बिखरे गेंदों को समेटने की प्रतियोगिता, अल्फाबेट को सजाने की प्रतियोगिता ,पानीपुरी खाने की प्रतियोगिता, किचन सेट सजाने की प्रतियोगिता ,हाथ से पानी को गिलास में भरने की प्रतियोगिता खो-खो ,बैडमिंटन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।इस प्रतियोगिता में आए प्रथम और द्वितीय छात्र-छात्राओं को मेडल पहनाकर उन्हें सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में टायनी टास्क के डायरेक्टर अजातशत्रु ने वेलकम स्पीच दिया जिसमें उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद मानव मन को प्रसन्न और उत्साहित बनाए रखते हैं ।खेलों से नियम पालन के स्वभाव का विकास होता है। और मन एकाग्र होता है। खेल में भाग लेने से खिलाड़ियों में सहिष्णुता , धैर्य और साहस का विकास होता है तथा सामूहिक सद्भाव और भाईचारे की भावना बढ़ती है ।जीवन में सफलता के लिए शरीर का स्वस्थ होना अति आवश्यक है ।अस्वस्थ व्यक्ति हमेशा कमजोरी महसूस करता है और वह अपना आत्मविश्वास खो देता है । इसलिए वह बहुत सुस्त और सक्रिय हो जाता है ।आप लोग पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी आगे बढ़े और अपना तथा अपने माता-पिता , विद्यालय गुरुजनों का नाम बढ़ाएं ।ग्रेटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल के चेयरमैन मिस्टर प्रवीण कुमार सिंह ने बच्चों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि इस वार्षिक खेलकूद के आयोजन से छात्रों को जो खेल पसंद हैं उसे सीखने और खेलने का मौका मिलता है ।छात्रों की मदद के लिए खेल प्रशिक्षक होते हैं । शैक्षिक सत्र के अंत में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है ।सभी विजेताओं को पुरस्कृत एवं प्रोत्साहित किया जाता है ।हर व्यक्ति को स्वस्थ रहना जरूरी है। स्वस्थ जीवन ही मानव जीवन की सफलता की कुंजी है। स्वस्थ रहने के लिए खेलना कूदना जरूरी है। खेलकूद के माध्यम से शारीरिक विकास ही नहीं बल्कि मानसिक विकास भी होता है । इसीलिए सभी लोगों के जीवन में चाहे वह विद्यार्थी हो या अन्य लोग खेलकूद का होना अधिक महत्वपूर्ण है ।आप सभी ने पूरे लगन और विश्वास से खेल में भाग लिया लेकिन कुछ बच्चे आगे बढ़कर प्रथम, द्वितीय हो जाते हैं तो कुछ बच्चे पीछे रह जाते हैं उन्हें हार नहीं मानना चाहिए बल्कि कोशिश लगातार करते रहना चाहिए ।अंत में प्रवीण कुमार ने कहा कि खेलकूद बनाते हैं मनुष्य को आरोग्य ,शक्ति संचार करके शरीर को बनाते हैं सुयोग्य ।ईश्वर ने दिया मानव शक्ति को शक्ति का वरदान ,खेलो द्वारा इस आलौकिक शरीर में डालो नया प्राण।अंत में टाइनी टास्क के डायरेक्टर मिस्टर रघुवीर शर्मा ने बच्चों को बधाइयां दी और अभिभावकों से कहा कि आप सभी ने अपना बहुमूल्य समय निकालकर इस विद्यालय परिसर में आए और बच्चों का प्रोत्साहन बढ़ाया इसके लिए मैं तहे दिल से आभार प्रकट करता हूं और आगे भी इस विद्यालय में आकर बच्चों का उत्साह बढ़ाते रहें। इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षिकाओं ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Leave a Reply