Breaking News Latest News कैंपस झारखण्ड

हिन्दी दिवस पर अ भा वि प ने युवायों के साथ की परिचर्चा

राँची, झारखण्ड | सितम्बर | 14, 2018 :: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वावधान में कांके रोड रॉक प्लाजा स्थित बी आई टी कंप्यूटर प्रिशक्षण केंद्र में हिन्दी दिवस पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य वर्ष 1949 में संविधान सभा ने निर्णय लिया की हिंदी ही भारत की राज्यभाषा होगी। इस महत्वपूर्ण निर्णय के महत्व को पर्तिप।धित करने ओर हिन्दी हर छेत्र में प्रसारित करने के लिये हर वर्ष 14 सितंबर को हिन्दी दिवस मनाया जाता है। इसकी शुरुवात 1953 से हुई थी।इस अवसर पर युवावों ने कहा की हिन्दी भाषा देश के विकाश ,एकता ओर अखण्डता में सबसे महत्व पूर्ण कड़ी है।युवायों ने कहा की हिन्दी की बराबरी ओर कोई अन्य भाषा नही कर सकती है। हमे मातृभाषा को संम्मान देना चाहिए।ताकि आज के युवा पीढ़ी पछमि भाषा को छोड़ अपनी हिन्दी भाषा को गर्व से बोले। इस अवसर पर छात्र नेता आशुतोष द्विवेदी,राजीव रंजन,महाबीर ठाकुर,वर्सा तिर्की,अंकित,अनिता,निक्की,चाँदनी,संजर,अली,आदि छात्र छात्राएं उपस्तित थे।

Leave a Reply