Breaking News Latest News खेल झारखण्ड

प्रथम पूर्वी सिंहभूम जिला योगासन स्पोर्ट् चैंपियनशिप का आयोजन

जमशेदपुर, झारखण्ड  | अक्टूबर  | 03, 2021 ::  पूर्वी सिंहभूम जिला योगासन स्पोर्ट् चैंपियनशिप का आयोजन पूर्वी सिंहभूम जिला योगासन स्पोर्ट् एसोसिएशन के द्वारा माइकल जॉन ऑडिटोरियम बिष्टुपुर में किया गया l योगासन प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर पूर्वी के विधायक श्री सरयू राय जी उपस्थित थे l साथ ही रांची से झारखंड योगासन स्पोर्ट् एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री संजय सिंह जी, डॉ मनीष डोडिया जी, समाजसेवी श्री लक्ष्मण झा जी, श्री अर्जुन शर्मा जी, श्रीमती प्रेमलता प्रसाद जी, श्रीमती सुधा झा जी एवं श्री मलय कुमार डे जी के गरिमामई उपस्थिति में दीप प्रज्वलन के साथ योगासन चैंपियनशिप का उद्घाटन किया गया l मुख्य अतिथि श्री सरयू राय जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि योग आज समय की आवश्यकता है l भारत सरकार के युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय से योग को खेल का दर्जा मिलने से आने वाले समय में योग हर घर तक पहुंच सकेगा l उन्होंने हठयोग को योग का एक महत्वपूर्ण अंग बताया l झारखंड योगासन स्पोर्ट् एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री संजय सिंह जी ने अपने उद्बोधन में बताया कि पूज्य श्री रामदेव जी महाराज एवं एच. आर. नागेंद्र गुरु जी के अथक प्रयास से योग को खेल का दर्जा प्राप्त हुआ है और आगे ओलंपिक में भी योग को खेल के रूप में शामिल किया जाना है l

योगासन स्पोर्ट् चैंपियनशिप में एन. वाई.एस.एफ. के निर्देशानुसार पांच प्रकार के इवेंट का आयोजन किया गया जिसमें परंपरागत योगासन, आर्टिस्टिक योगासन सिंगल, आर्टिस्टिक योगासन पेयर एवं रिद्मिक योगासन पेयर प्रतियोगिता आयोजित हुई l
योगासन प्रतियोगिता में सब जूनियर गर्ल्स 9 से 14 वर्ष में प्रथम श्रेया भट्टाचार्य द्वितीय न्यासा सरकार, तृतीय नंदनी रॉय, चतुर्थ जाह्नवी झा एवं पंचम स्थान मैथिली सिंह ने प्राप्त किया l सब जूनियर बॉयज 9 से 14 वर्ष ग्रुप में प्रथम निशांत बघेल, द्वितीय अनिकेत कुमार शर्मा, तृतीय अद्विभु डे, चतुर्थ अविराज एवं पंचम स्थान अनमोल राज ने प्राप्त किया l जूनियर गर्ल्स ग्रुप 14 से 18 वर्ष में प्रथम अद्विका अनंति, द्वितीय देविका सेन, तृतीय तियासा पाणिग्रही, चतुर्थ अनुष्का पाली एवं पांचवा स्थान अकुला ज्योतिका श्रेया ने प्राप्त किया l जूनियर बॉयज 14 से 18 वर्ष ग्रुप में प्रथम रवि कुमार दुबे, द्वितीय सुदेश पूर्वा, तृतीय मोहित कुमार एवं चतुर्थ अमन कुमार ने स्थान प्राप्त किया l सीनियर गर्ल्स जो 18 वर्ष से ऊपर ग्रुप के हैं उनमें प्रथम किरण कुमारी, द्वितीय दिव्य ज्योति गोपाल, तृतीय के.प्रमिला, चतुर्थ संचिता सेनगुप्ता एवं पांचवा स्थान बबीता सामंता एवं नीतू सिंह को प्राप्त हुआ l
सीनियर बॉयज 18 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग में प्रथम चंदन कुमार मौर्य, द्वितीय अभिमन्यु कुमार दुबे, तृतीय प्रकाश कुमार एवं चतुर्थ सूरज महतो को प्राप्त हुआ l

पुरस्कार वितरण समारोह समाजसेवी श्रीमती विभा मिश्रा जी, श्रीमती विनीता सहाय जी एवं श्री संजय सिंह जी के द्वारा किया गया l
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन पूर्वी सिंहभूम की अध्यक्षा श्रीमती सुधा झा जी के द्वारा किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला सचिव श्री मलय कुमार डे जी के द्वारा किया गया l कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला उपाध्यक्ष श्री रविशंकर नेवार,कोषाध्यक्ष श्रीमती ललिता शर्मा, संयुक्त सचिव टेक्निकल श्रीमती आरती झा, संयुक्त सचिव ऑर्गेनाइजिंग एवं कंपटीशन श्रीमती प्रज्ञा पारोमिता दास जी, श्री लक्ष्मी साहू जी, शुभाशीष भादुरी जी, श्रीमती श्रावणी मिश्रा जी, श्रीमती रानी सिंह जी, श्रीमती शेफाली गोराई जी, श्रीमती विनीता सिन्हा जी, श्रीमती गौरी कर जी, श्रीमती शर्मिष्ठा रॉय जी, सुश्री तुलसी कुमारी जी एवं सुश्री सुष्मिता दास जी, डॉ अनिल राय जी एवं अन्य सहयोगियों के सहयोग से संपन्न हुआ l

Leave a Reply