Sunil burman
Breaking News Latest News

स्वामी दिव्यानंद ने “अयोध्या” कूच करने का किया आवाहन

Sunil burman

रांची, झारखण्ड | नवंबर | 16, 2018 :: अयोध्या में श्री राम मंदिर अति शीघ्र निर्माण हेतु विगत 3, 4 नवंबर को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम भारतिय संत समिति के तत्वाधान में, पूरे भारत वर्ष से लगभग 3000 साधु-संत एकत्रित हुए, और एक स्वर में आवाहन किया, श्री राम लला का मंदिर अति शीघ्र बने, सरकार अध्यादेश लाकर इसकी घोषणा करें,
धर्मादेश के आलोक में आंदोलन की अगली कड़ी के रूप में, जैसा कि निर्णय लिया जा चुका है, आगामी 25 नवंबर को अयोध्या में धर्म सभा का एवं किया गया है, जिसमें भगवान श्रीराम के भक्त, या वे साधु-संत हों, किसी भी सम्प्रदाय, पंथ के अनुयायी या गृहस्थ, मानसिक, नैतिक, धार्मिक दायित्व एवं भावना की आवाज को लेकर, ज्यादा से ज्यादा संख्या में अयोध्या चलकर, इस पुनीत एवं ऐतिहासिक कार्य में भागिदारी निभाकर, पुण्य के भागी बनें,
विहिप के मार्गदर्शक मंडल के सदस्य एवं प्रदेश संत प्रमुख डॉक्टर स्वामी दिव्यानंद जी महाराज के नेतृत्व में राज्य के अनेकों साधु संत एवं धर्मावलंबी अयोध्या कूच कर रहे हैं, जाने को इक्षुक संत या धर्मावलम्बी स्वामी जी से संपर्क के आगे की योजना में सम्मिलित हो सकते हैं।

Leave a Reply