Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

क्रिसमस में ठंड से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था करेगा नगर निगम :: उप – महपौर ने कहा जहाँ भी अलाव की आवश्यकता हो तो मेरे कार्यालय मे सूचित करें

राँची, झारखण्ड  | दिसम्बर  | 23, 2023 ::  आज दिनांक 23.12.2022 दिन शुक्रवार को राँची शहर के अन्तर्गत विभिन्न चर्चों में क्रिसमस को मनाने के लिए महिला सभा की बैठक में उप – महापौर श्री संजीव विजयवर्गीय उपस्थित हुए एवं क्रिसमस त्यौहार को कैसे हर्षोउल्लास से मनाया जा सकें इसकी समीक्षा की इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों की महिला सभाओं के द्वारा दिनांक 24 तारीख की रात्रि को अलाव जलाने की व्यवस्था करने का आग्रह किया गया । राँची शहर के वैसे सभी स्थलों पर जहाँ 24 दिसंबार की रात्रि को कार्यक्रम आयोजित होने हैं । उन सभी स्थलों में अलाव की व्यवस्था का निर्देश उप – महापौर , श्री संजीव विजयवर्गीय के द्वारा राँची नगर निगम के संबंधित विभाग को दिया गया । साथ ही उप – महापौर , राँची के द्वारा आम लोगों से अपील करते हुए कहें कि इस वर्ष राँची नगर निगम , राँची एवं जिला प्रशासन के सहयोग से अलाव की व्यवस्था शहर के विभिन्न स्थलों पर किया जा रहा है । जहाँ भी अलाव की आवश्यकता हो तो आप राँची नगर निगम , राँची अवस्थित मेरे कार्यालय एवं नगर निगम के संबंधित विभाग में पूरे पता के साथ सूचित करें । जिससे की ये सुविधा आपके क्षेत्र में स्थापित किया जा सकें ।

 

Leave a Reply