रांची, झारखण्ड | नवंबर | 16, 2018 :: गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा द्वारा आज 16 नवंबर शुक्रवार को प्रभात फेरी निकाली गई.
पौ फटते ही कृष्णा नगर कॉलोनी सतनाम वाहेगुरु के जयकारों से गूँज उठी और रोज की तरह सत्संग सभा के सैंकड़ो श्रद्धालु गुरुद्वारा साहिब में एकत्र होकर प्रभातफेरी में शामिल होने पहुंचे और फेरी सुबह 5:30 बजे गुरुद्वारा साहिब के पार्किंग गेट से निकल कर दीनदयाल काठपालिया,हरविंदर सिंह बेदी,सरदार गुरमीत सिंह ,मनोहर लाल जसूजा की गलियों से होते हुए राजू काठपाल एवं गुलशन मुंजाल के आवास से होकर प्रीतम दास कठपाल,बलदेव सिंह मक्कड़,नरेश पपनेजा की गलियों से होते हुए सुबह 8:30 बजे वापस पार्किंग गेट पहुंचकर विसर्जित हो गई.
फेरी मे श्रद्धालुओं ने “अवल अल्लाह नूर उपाया कुदरत के सब बंदे एक नूर ते सब जग उपजया कौ भले को मंदे …….”तथा मन चावो भया प्रभ आवत सुनिया……..” एवं ” आदेश तिसे आदेश आदि अनिल अनादि अनाहत जुग जुग एको वेस……” तथा ” मन तन तेरा धन भी तेरा तू ठाकुर प्रभ स्वामी मेरा………” जैसे कई शबद गायन कर कृष्णा नगर कॉलोनी की गलियों को नानकमय कर दिया.
सरदार भूपिदंर सिंह ने निशान साहिब उठाकर फेरी की अगुवाई की तथा मनीष मिढा ने श्रद्धालुओं के घरों के सामने अरदास की रस्म अदा की.श्रद्धालुओं ने अपने घरों के सामने साफ सफाई कर फेरी का श्रद्धा भाव से स्वागत किया तथा फेरी मे शामिल साध संगत पर पुष्प वर्षा की.जगह जगह मिष्टान्न एवं चाय प्रसाद का वितरण किया गया.
आज की फेरी में अर्जुन दास मिढा,अशोक गेरा,जीवन मिढ़ा,मोहन काठपाल,हरगोविंद गिरधर,बी.आर.मग्गो,अमरजीत गिरधर,अमर मदान,हरीश तेहरी,मनीष मल्होत्रा,इंदर मिढा,रमेश पपनेजा,पाली मुंजाल,सुरेश मिढा,भगवान दास मुंजाल,अनूप गिरधर,उमेश मुंजाल,दिलीप मक्कड़,प्रताप तलेजा,बबलु थरेजा, कुलदीप बेदी,अशोक मुंजाल,शंटी मल्होत्रा,राकेश काठपाल,ग्रीश मिढ़ा,राजेंद्र मक्कड़,रमेश तेहरी,हरविंदर सिंह,मोहित झंडई,छोटू सिंह,ज्ञान मादन पोतरा,मनीष गिरधर,कमल अरोड़ा,कमल मुंजाल,गुलशन मिढ़ा,सूरज झंडई,गौरव मिढ़ा,अमन डावरा,पियूष मिढ़ा,मोहित गिरधर,बबली मिढ़ा,गीता कटारिया,दुर्गी मिढ़ा,शीतल मुंजाल,बिमला मुंजाल,मंजीत कौर,मीना गिरधर,रानी तलेजा,गोविन्द कौर,नीता मिढ़ा,इंदु पपनेजा,सिमरन कौर,बबीता पपनेजा,शांति सरदाना,अंजू पपनेजा,रजनी मक्कड़, मीना गाबा,डॉली गिरधर,उषा सोनी,चाँद नागपाल,रमेश गिरधर,रजनी तेहरी,बेबी मुंजाल,खुशबू मिढ़ा,उषा झंडई,नीतू किंगर,ममता थरेजा,श्वेता मुंजाल,अमर बजाज,ममता सरदाना,रानी मुंजाल,कुसुम पपनेजा,पूनम मुंजाल समेत अन्य श्रद्धालु शामिल हुए.
सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया की यह प्रभातफेरियाँ खालसा पंथ के प्रणेता श्री गुरु नानक देव जी के 549वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में निकाली जा रही हैं तथा इसका समापन 19 नवंबर को होगा.प्रकाश पर्व में विशेष रूप से शिरकत करने आ रहे सिख पंथ के महान कीर्तनी जत्था भाई गुरचरण सिंह जी रसिया (लुधियाना वाले) 20 नवंबर को रांची पहुंचेंगे.साथ ही यह जानकारी दी कि रविवार 18 नवंबर को सुबह 7.30 बजे से निशान साहिब जी के चोला बदलने की सेवा की जाएगी.