Breaking News Latest News कैंपस खेल झारखण्ड

झारखंड वॉलीबॉल संघ द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन वॉलीबॉल शिविर का समापन

राची, झारखण्ड | जून | 11, 2023 :: झारखंड वॉलीबॉल के निर्देशानुसार पूरे राज्य के सभी जिलों में आयोजित ग्रीष्मकालीन वॉलीबॉल प्रशिक्षण शिविर का समापन आज दिनांक 11:06:2023 को किया गया।

ज्ञात हो कि हाल के दिनों में विभिन्न राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं में झारखंड वॉलीबॉल टीम की सफलताओं से उत्साहित होकर और नये खिलाड़ियों को संवारने के लिए झारखंड वॉलीबॉल संघ ने राज्य के सभी जिलों में एक साथ बालक एवं बालिका खिलाड़ियों के लिये दिनांक 04-06-2023 से 11-6- 2023 तक नि:शुल्क ग्रीष्मकालीन वॉलीबॉल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया था।

इन सभी प्रशिक्षण शिविर में खिलाड़ियों की सराहनीय उपस्थिति रही, पूरे राज्य में कुल 857 खिलाड़ियों ने इन प्रशिक्षण शिविरों में भाग लिया।

जिनमें
रांची जिला में चार जगहों पर कुल -124,
दुमका जिला में चार स्थानों पर कुल -80,
सरायकेला खरसावां में दो जगहों पर कुल -45,
रामगढ़ में दो जगहों पर कुल-60,
लोहरदगा में दो स्थानों पर कुल-21,
गुमला में एक स्थान पर कुल- 16,
खूंटी में एक स्थान पर कुल 25,
सिमडेगा में एक स्थान पर कुल -14,
जमशेदपुर में एक जगह पर कुल- 60,
प०सिंहभूम में एक स्थान पर कुल -46,
धनबाद में एक स्थान पर कुल- 55,
बोकारो में एक स्थान पर कुल -25,
हजारीबाग में एक स्थान पर कुल -20,
कोडरमा में एक स्थान पर कुल-30,
चतरा में एक स्थान पर कुल -18,
गढ़वा में एक स्थान पर कुल -24,
पलामू में एक स्थान पर कुल-30,
लातेहार में एक स्थान पर कुल-30,
पाकुड़ में एक स्थान परकुल -34,
साहेबगंज में दो जगहों पर कुल-40 ,
जामताड़ा में एक स्थान पर कुल -60
खिलाड़ियों ने प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया।
आज दिनांक 11 जून 2023 सभी जगह पर ग्रीष्मकालीन शिविर प्रशिक्षण का समापन किया गया।
इस ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर की सफलता से उत्साहित होकर झारखंड वॉलीबॉल संघ के सचिव शेखर बोस ने प्रत्येक वर्ष इस तरह के प्रशिक्षण शिविर को आयोजित करने हेतु हर संभव सहयोग प्रदान करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दिखाई, तथा और अधिक जगहों पर ऐसे प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने पर बल दिया।

Leave a Reply