Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

सरकार एवं बिजली विभाग को जगाने के लिए निकला ढिबरी जुलूस

राची, झारखण्ड | जून | 13, 2024 ::

राजधानी रांची में भीषण गर्मी में बिजली संकट को लेकर आज  ढिबरी जुलूस जिला स्कूल शहीद स्थल से परमवीर अल्बर्ट एक चौक तक राष्ट्रीय युवा शक्ति के केंद्रीय अध्यक्ष उत्तम यादव के नेतृत्व में निकली गई।
श्री यादव ने कहां की एक ओर गर्मी से बेदम होते लोग तो दूसरी ओर मुंह चिढ़ाती बिजली की आंख मिचौली। आधे आधे घंटा पर कट जाती है बिजली। दिन में बिजली ट्रिपिंग की समस्या अधिक है। बिजली के बार बार कटने से लोग गर्मी झेलने पर विवश हैं। लेकिन यही समस्या जब रात में होती है तो गर्मी से परेशान लोगों का बिजली विभाग पर गुस्सा बढ़ जाता है। स्थानीय स्तर पर बिजली कटने का कोई निर्धारित समय नहीं होता, इसके कारण लोगों को और अधिक परेशानी होती है। बिजली कटने से सभी लोग परेशान होते हैं लेकिन बच्चें ,छात्र छात्राएं , भोजन बनाने वाली गृहनिया और व्यवसायियों को खूब परेशानी उठानी पड़ती है। रात में जब बिजली कट जाती है तो लोग गर्मी से रतजगा करने पर विवश हो जाते हैं l

कार्यक्रम में मुख्य रूप से नितेश वर्मा, उमेश साहू, सावन लिंडा, वीरेंद्र गोप, संजय तिवारी, आर्यन मेहता, रोहित यादव, रंजन माथुर, दिवस महतो, प्रीति सिंह जायसवाल, चंद तिवारी, सुमन विद, अजीत गुप्ता, अनुराग तिर्की, धीरज वर्मा, गौरी शंकर प्रसाद, मनन यादव, निहाल पांडे, सोनू गुप्ता, विनय सिंह, अजीत सिंह, बबलू साहू, राघव सिंह, आर्यन सोनी राहुल सिंह अमन तिवारी राज सिंह, विक्की कच्छप, शुभम विश्वकर्मा, अमन वर्मा, रौनक सिंह, रवि सिंह, शाहिद बड़ी संख्या में सदस्य शामिल हुए l

 

Leave a Reply