राची, झारखण्ड | जून | 11, 2023 ::
लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरे देश में दुसरा स्थान प्राप्त किया!
लड़कियों में
सुमन कुमारी तिग्गा,
रेशमी तिर्की,
सारोठी सरदार,
उषा माझी,
अनुपा किंडो और
रेखा उरांव
ने शानदार प्रदर्शन कर सिल्वर मेडल जीता!
9 से 12 जून तक आयोजित थी ! जिसमें योगासना की लड़कियों और लड़कों की टीम उड़ीसा गई थी !
केन्द्रीय जनजातीय मंत्रालय द्वारा ये पहला जनजातीय खेल महोत्सव था! जिसका आयोजन उड़ीसा सरकार द्वारा उड़ीसा में किया गया था .
जिसमें सभी राज्यों के जनजातीय बच्चों ने भाग लिया.
कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह ८ जुन को केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और राज्यपाल श्री गणेशी लाल द्वारा किया गया था.
बच्चों के इस सफलता में उनके कोच आर्य प्रह्लाद भगत और सुषमा कुमारी तिग्गा का बहुत बड़ा योगदान रहा है
इनके सफलता पर
प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह,
महासचिव विपिन पांडे,
लातेहार जिला सचिव प्रशांत कुमार सिंह,
अन्य पदाधिकारियों में संतोषी कुमारी, चन्दु कुमार, डा सूरजीत घोषाल, चैताली मुखर्जी, कुमकुम सिंह, मलय डे, शंकर राणा , पूजा सिंह ने बच्चों को शुभकामनाएं दी हैं!