राची, झारखण्ड | मार्च | 08, 2025 ::
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मारवाड़ी कॉलेज महिला प्रभाग में एक कार्यकम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शूभारम्भ रांची एसडीएम उत्कर्ष कुमार के कर कमलों के द्वारा किया गया। कार्यकम में प्राचार्य डॉ मनोज कुमार के साथ साथ रांची जिला डीएसई, कलाकारा डॉ मृणालिनी अखौरी, परिवर्तन संस्था सेक्रेटरी श्रेया तिवारी भी उपस्थित रहे।
कॉलेज के विभिन्न विभाग की शिक्षिकाएं एवम छात्राओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
आज ही परिवर्तन संस्था द्वारा आयोजित चार दिवसीय श्री शक्त कार्यक्रम का भी समापन समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम में शामिल सभी छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवम सेफ्टी किट देकर सम्मानित किया गया।
छात्राओं ने झारखंड पुलिस कराटे प्रशिक्षक मनीष मिश्रा के प्रयासों की सराहना करते हुए भविष्य में उन्हें मारवाड़ी कॉलेज आते रहने का आग्रह किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रांची एसडीएम उत्कर्ष कुमार ने सभी छात्राओं से इंटरेक्ट किया एवम उनको संबोधित करते हुए कहा की सरकार का हर तंत्र आपके साथ है आप सरकार द्वारा जारी हेल्प नंबर से संपर्क कर सकते है।
प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने सभी छात्राओं को प्रोत्साहित, किया उन्होंने कहा मारवाड़ी कॉलेज महिला सशक्ति के लिए अलग अलग अवसर तलाश करेगी,एवम छात्राओं की मांग पर उनकी प्रगति हेतु हर प्रयास सुनिश्चित करेंगे।
कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन महिला विभाग प्रोफेसर इंचार्ज डॉ स्नेह प्रभा महतो ने किया।
कार्यक्रम में पुरुष विभाग प्रोफेसर इंचार्ज डॉ आरआर शर्मा,अनुभव चक्रवर्ती, डॉ सुनीति नायक, डॉ आशा टोप्पो, डॉ रीना माथुरी, डॉ शाहीन प्रवैन, डॉ अनुजा विवेक, नुपुर सिंन्हा, डॉ तमन्ना सिंह, डॉ सीमा चौधरी, डिंपल आयिंद,सोनी कुमारी, मौजूद रहे।
उन्होंने इस पहल की सराहना की और महिलाओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग लेने के लिए प्रेरित किया।