राची, झारखण्ड | मार्च | 08, 2025 ::
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रामकृष्ण मिशन आश्रम, दिव्यायन कृषि विज्ञान केंद्र, मोराबादी , रांची के सभागार में भारत सरकार के एनएसडीसी, नई दिल्ली से प्रायोजित योगा इंस्ट्रक्टर एवं डॉमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर कोर्स के सफल 55 प्रशिक्षणार्थियों को सर्टिफिकेट दिया गया।
इस अवसर पर झारखंड उच्च न्यायालय की न्यायाधीश श्रीमती अनुभा रावत चौधरी ने ऑनलाइन से जुड़कर प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामना देने के साथ-साथ कहा कि दिए जा रहे सर्टिफिकेट नारी सशक्तिकरण के लिए उपयोगी सिद्ध होगा। तत्पश्चात् आश्रम के सह सचिव स्वामी अंतरानंद जी ने उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामना देते हुए रामकृष्ण मिशन, मोराबादी के द्वारा चल रहे विभिन्न कार्यों और रोजगारोन्मुखी विभिन्न पाठ्यक्रम से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि हमारा समाज निरंतर आगे बढ़ रहा है, जिसमें डाटा एंट्री ऑपरेटर की आवश्यकता बढ़ती जा रही है एवं साथ ही साथ शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग प्रशिक्षक की भी आवश्यकता है। उन्होंने योग अभ्यास के स्वानुभव को भी बताया एवं सबों को प्रतिदिन योग अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर आश्रम के ही श्री प्रफुल्ल ने सबों को निरंतर अपने आप को समयानुसार ढलकर रहने के लिए भी कहा एवं नए बैच के नांमाकन के विषय में बताया। कुछ विद्यार्थियों ने इस अवसर पर पूरे प्रशिक्षण काल के अपने अनुभव को साझा किया, जो काफी उत्साह पूर्वक रहा। इस अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों के अलावा कोर्स को संचालित करने वाले कर्मचारी भी उपस्थित रहे।