Breaking News कैंपस सिनेमा

अनएडिटेड मोबाइल विडियो प्रतियोगिता के लिये कल मिलेगा विषय

रांची, झारखण्ड | फरवरी | 12, 2019 :: राँची विश्वविद्यालय के फोटोग्राफी क्लब रूपसी के तत्वावधान में हो रहे ‘‘अनएडिटेड मोबाइल विडियो प्रतियोगिता 2019’’ का रजिस्ट्रेशन समाप्त हो चुका है। 8 फरवरी तक विभिन्न विभागों और अन्य महाविद्यालयों से 16 विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता के लिये निबंधन करवाया है।

13 फरवरी को अपराह्न 01ः30 बजे सभी प्रतिभागियों को रूपसी कार्यालय में आकर अपने विषय का चयन करना है। विषय के चयन के बाद प्रत्याशियों को दो दिन का समय दिया जायेगा। इन दो दिनों में उस विषय पर कन्सेप्ट विकसित करना एवं अन्य तैयारी कर अपने मोबाइल फोन से शूटिंग करना है। रेकार्ड किए गये विडियो को किसी भी स्थिति में एडिट नहीं करना है। यदि विशेषज्ञों ने किसी भी तरह के संपादन की पहचान कर ली तो तत्काल उस प्रत्यासी को प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जायेगा।

अपने रेकार्डेड असम्पादित विडियो, दिनांक 15 फरवरी को रूपसी के कार्यालय में 11 बजे से 02 बजे के बीच जमा करना होगा। सभी प्रत्यासी विडियो जमा करते समय अपने अपने मोबाइल फोन के डाटा ट्रान्सफर यूएसबी केबल साथ रखेंगे।

Leave a Reply