Breaking News

श्री राधाकृष्ण मंदिर कमिटी, रातू रोड का आम चुनाव 24 फरवरी को 

रांची, झारखण्ड | फरवरी | 12, 2019 :: श्री राधाकृष्ण मंदिर कमिटी, रातू रोड का आम चुनाव 24 फरवरी को होगा.

समाज के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार मुख्य चुनाव पदाधिकारी अंचल किंगर एवं सह चुनाव पदाधिकारी नंद किशोर अरोड़ा ने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू है और इसकी अंतिम तिथि 18 फरवरी है,नाम वापसी की तारीख 19 फरवरी है. 24 फरवरी को सनातन समाज के लगभग 700 मतदाता कार्यकारिणी के 21 सदस्यों का चुनाव बैलेट पेपर के माध्यम से करेंगे और उसी दिन रात 9 बजे तक परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे.वोटिंग का समय सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक रखा गया है.निर्वाचित सदस्य आपस में पदाधिकारियों का चुनाव करेंगे.मतदाताओं के लिए मंदिर कमिटी द्वारा दोपहर में भंडारे की व्यवस्था भी की गई है.

समस्त चुनावी प्रक्रिया में नीरज गखड़, विनीत अरोड़ा,चंद्रशेखर किंगर,राकेश बरेजा,संतोष किंगर,भूषण तलेजा, विनीत चौधरी,विजय जसूजा,विकास घई,

विशाल अरोड़ा,भूषण मुंजाल,अनिल मुंजाल,कौशल मिढा सहयोगी की भूमिका निभाएंगे.

Leave a Reply