Breaking News Latest News झारखण्ड सिनेमा

हिंदी फ़ीचर फ़िल्म यंग इंडिया का हुआ शुभ मुहूर्त

राँची, झारखण्ड | अक्टूबर | 02, 2018 :: भारद्वाज फ़िल्म प्रोडक्शन इंडिया के बैनर तले बन रही हिंदी फिल्म यंग इंडिया का शुभ मुहूर्त रांची स्थित होटल हॉलीडे होम में साहित्यकार डॉ. महुआ मांझी की मुख्य आतिथ्य, गायिका मृणालिनी आखोरी, प्रिंस आजमानी, साधना ओझा ,राजेश कुमार, उमा शंकर झा की विशिष्ट आतिथ्य में दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस फ़िल्म के निर्देशन सौरभ भारद्वाज एवं निर्माण प्रशांत कुमार प्रधान कर रहे है। फ़िल्म के संदर्भ में भारद्वाज ने बताया कि इस फ़िल्म का शिर्षक ही युवाओ को प्रेरित कर रहा है। कॉलेज के पाँच दोस्त जो देश की अराजकता एवं विसमता को दूर करने का प्रण करते है और नकारात्मक शक्तियों का सामना करते हुए जीत का मुकाम हासिल करते है। मुख्य अतिथि डॉ. महुआ मांझी ने बताया कि कला एक ऐसी विद्या है जो वाकई में इंसान को नकारात्मक पहलुओं को बदल सकती है।उन्होंने अपने फ़िल्म के अनुभव को भी साझा की।निर्माता प्रधान ने बताया कि फ़िल्म के निर्माण से पहले रांची के शिक्षाविद, व्यवसायी, प्रशासन, मीडिया , सभी का एक सोच विचार को फ़िल्म में शामिल किया जाएगा । फ़िल्म में मुख्य भूमिका में अभिनेता जीत सोनी, नवोदित अभिनेत्री शीतल शास्वत, अरफ़ात शेख, प्रियंका सिंह, विवेक पाठक, कुणाल,उमा शंकर झा है। फ़िल्म की शूटिंग दुर्गा पूजा के बाद सुरु हो जाएगा। जिसे की रांची एवं दुमका में सूट किया जाएगा । फ़िल्म में संगीत उपेंद्र पाठक, गायन संजीव, मोनिका, कला निर्देशन सोनू भारद्वाज, एसोसिएट निर्देशन रत्नेश पांडेय, मृदुला, सानू गुप्ता है। फ़िल्म की क्रिएटिव निर्देशन उमा शंकर झा, मधुमती का है। फ़िल्म की रिलीजिंग 19 अप्रैल में तय की गई है। आज इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुकेश कुमार राय, विवेक कुमार, डॉ विक्रम, कुणाल चौधरी, मोहित,राणा अनुज अभिमन्यु, विवेक आदित्य, प्रियांश, कावेश, सुष्मिता, जयजीत तथा भारद्वाज प्रोडक्शन की पूरी टीम मौजूद थी।

Leave a Reply