राँची, झारखण्ड | अगस्त | 25, 2018 :: छात्र नेता आशुतोष द्विवेदी एवं समाजसेवी राजीव रंजन ने राज्यसभा के नए उप सभापति श्री हरिवंश जी से आवास पर मुलाकात कर के बधाई एवं शुभकामनाए देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की एवं उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया।साथ ही साथ मार्गदर्शन किया की आप जैसे लोग हम जैसे युवायों के लिये हमेशा मार्गदर्शक बने रहे ओर आपके पत्रकारिता एवं चिंतन का लाभ पूरे हिंदुस्तान के हर युवा उठाये ओर अपनी जीवनशैली में आत्मशाद करे। इस अवसर पर श्री हरिवंश जी ने कहा की अगला दशक भारतीय युवाओ का होगा । आज भारतीय युवा विश्व के हर कोने में हर वर्ग में चाहे वह साइंस टेकनालोजि हो ,साहित्य हो ,शांति हो या फिर स्पोट्स सभी जगहों पर भारतीय युवा अपना परचम लहरा रहे हैं । युवा नकारात्मक सोच को अपने दिमाग़ पे हावी न होने दे तभी हम एक जागृत युवा बन पायेंगे ओर देश का नाम रोशन करेंगे।
इस अवसर पर नीलकमल झा, राहुल, बी नितेश, मनोज आदि उपस्थित थे।