राँची, झारखण्ड । दिसम्बर | 05, 2017 :: आॅक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के तीन छात्र श्रवण कुमार, करण कुमार केशरी एवं सचीन राज महतो (कक्षा 11वीं) का चयन झारखंड नेशनल टीम के सी.बी.एस.ई. द्वारा आयोजित ‘फुटसल नेशनल गेम’ के लिए हुआ है। आगे की प्रतियोगिता के लिए तीनों छात्र आज गोवा के लिए प्रस्थान करेंगे।
इस अवसर पर बच्चों को शुभकामना देते हुए विद्यालय के प्राचार्य सूरज शर्मा ने कहा कि यह विद्यालय के लिए यादगार क्षण होगा। उन्होंने तीनों छात्रों को पूरी लगन एवं निश्ठा के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने की सलाह दी। उन्होंने खेल शिक्षक राजानीश सरकार को उनके मेहनत एवं लगन के लिए धन्यवाद भी दिया।