Breaking News Latest News झारखण्ड

गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा द्वारा गुरमुखी की कक्षाएं शुरू

रांची, झारखण्ड | जून | 01, 2019 :: गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा के तत्वाधान में समाज के बच्चों एवं बड़ों को गुरमुखी भाषा सिखाने के लिए आज से गुरमुखी की कक्षाएं शुरू की गई.यह कक्षाएं सत्संग सभा द्वारा संचालित गुरुनानक बाल मंदिर स्कूल, कृष्णा नगर कॉलोनी के क्लासरूम में चलाई जा रही है.
गुरुद्वारा के मुख्य ग्रन्थी ज्ञानी जेवेन्दर सिंह जी द्वारा सुबह 7:00 से 9:00 बजे तक 13 वर्ष की उम्र से कम के बच्चों को गुरमुखी भाषा की पुस्तक बाल उपदेश के जरिये गुरमुखी के 35 अक्षरों का ज्ञान दिया जा रहा है एवं सुबह 10:30 से 12:30 बजे तक 13 वर्ष की उम्र से अधिक के बच्चों एवं बड़ों को गुरबाणी की सैंची पढ़ने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है और इन्हें जल्द ही गुरु की चरणी  लगाया जाएगा जिसके बाद वो श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का पाठ पढ़ सकेंगे.इन कक्षाओं का समापन 15 जून को होगा.

सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने जानकारी दी कि सत्संग सभा द्वारा आगामी 8 एवं 9 जून को पंचम पातशाह श्री गुरु अर्जुन देव जी महाराज का शहीदी गुरुपर्व बनाया जाएगा जिसमें विशेष रूप से शिरकत करने राँची पहुंच रहे सिख पंथ की महान शख्सियत श्री अकाल तख्त साहिब एवं श्री केशगढ़ साहिब के जत्थेदार ज्ञानी मनजीत सिंह जी कथा वाचन करेंगे तथा महान कीर्तनी जत्था भाई मोहिंदरजीत सिंह जी( दिल्ली वाले ) शहर की साध संगत को अपने कीर्तन से निहाल करेंगे. 8 जून,शनिवार को विशेष दीवान सुबह 8:00 से 10:00 बजे तक एवं रात को 8:00 से 11:30 बजे तक सजाया जाएगा एवं 9 जून,रविवार को यह सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक सजाया जाएगा.दोनों दीवानों की समाप्ति के पश्चात गुरु का अटूट लंगर भी चलाया जाएगा तथा सभी दीवानों का यू ट्यूब के चैनल मेरे साहिब पर लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा.