गुमला, झारखण्ड । दिसम्बर | 05, 2017 :: विकास भारती बिशुनपुर के कृषि विज्ञान केंद्र में मंगलवार को मृदा दिवस मनाया गया। जिसके मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के कृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री रणधीर सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2022 तक किसानों का आय दोगुना करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए सरकार कृषि विज्ञान केंद्र आत्मा एवं कई अन्य संस्थाओं को किसानों के खेती का मिट्टी की जांच कराकर स्वायल हेल्थ कार्ड जारी कर किया जा रहा है। ताकि यह पता चल सके कि जमीन पर कौन सा पोषक तत्व मौजूद है। और क्या कमी है ? उन्होंने कहा कि उसी के आधार पर किसान अपने खेतों में दवा एवं खाद का प्रयोग करेंगे ताकि उत्पादन में बढ़ोतरी हो सके और वर्ष 2022 तक लोगों की आमदनी दोगुनी हो जाए श्री सिंह ने कहा कि पूरे झारखंड में अब तक हज़ारों किसानों को स्वाइल हेल्थ कार्ड मुहैया कराया गया है। वही कृषि विज्ञान केंद्र गुमला द्वारा गुमला जिला के किसानों का मिट्टी जांच का काम चल रहा है। जिन्हें कार्ड मुहैया कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीच के दिनों में किसानों द्वारा अपने जमीन में रासायनिक खाद के प्रयोग करने से जमीन बीमार होने लगा है उसका उर्वरक शक्ति कम हो गया है जिस कारण उत्पादन में कमी आ गई है जिस को देखते हुए सरकार ने किसानों का उत्पादन बढ़ाने के लिए सोयल हेल्थ कार्ड एवं जैविक खाद का प्रयोग को बढ़ावा देने का काम कर रही है उन्होंने कहा कि आज कृषि विज्ञान केंद्र गुमला एवं विकास भारती बिशुनपुर के द्वारा जिला के किसानो की स्थिति में काफी सुधार हुई है। जिसके लिए मैं इन्हें बधाई देता हूं। श्री सिंह ने कहा कि अधिकारी किसानों को उच्चतम लाभ देने का काम करें सरकार के पास पैसे की कोई कमी नहीं है सरकार द्वारा 90% अनुदान पर किसानों को पंपसेट एवं अन्य कृषि यंत्र मुहैया कराया जाएगा ताकि उंहें किसी प्रकार की परेशानी ना हो और उनकी आय दोगुनी हो सके श्री सिंह ने कहा कि गुमला जिला के BPL परिवार की महिलाओं को 2 गए निशुल्क दिया जाएगा इसके साथ ही मुर्गी पालन गाय पालन मछली पालन मधुमक्खी पालन सहित कई योजनाएं भी चलाई जाएगी। वही विकास भारती के सचिव पद्मश्री अशोक भगत ने कहा कि आज कृषि पर ही स्वरोजगार मिल सकता है इसलिए हमें कृषि को अधिक से अधिक बढ़ावा देने की जरूरत है उन्होंने कहा कि कृषि की सबसे महत्वपूर्ण अंग मिट्टी है और मिट्टी को हम अपने मां के रूप में देखते हैं मिट्टी जब स्वस्थ रहेगी तभी उत्पादन ठीक ढंग से हो पाएगा और हमारा जीवन खुशहाल होगा इसलिए आप सभी लोग अपने अपने खेतों की मिट्टी का जांच अवश्य करें और सोहेल हेल्थ कार्ड ले ले मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र के कार्यक्रम समन्वयक संजय पांडे ने कहा कि हम जिस तरह अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखते हैं उसी प्रकार हमें अपने खेतों के स्वास्थ्य की भी ख्याल रखनि होगी। जब खेत स्वस्थ होगा तभी वह सही ढंग से उत्पादन दे पायेगा और हम अपने आय में वृद्धि कर पाएंगे इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष किरणमाला बड़ा आत्मा के निदेशक अघनु उरांव, एसडीओ आलोक शिकारी कश्यप, भाजपा उपाध्यक्ष समीर उरांव कमला कांत पांडे, भिखारी भगत, सावित्री देवी, रामप्रसाद बड़ाईक महेंद्र भगत सहित कई लोग उपस्थित थे|
विकास भारती के कृषि विज्ञान केंद्र के परिसर में मंगलवार को आयोजित मृदा दिवस कार्यक्रम के अवसर पर कृषि मंत्री रणधीर सिंह के द्वारा किसानों के बीच सॉइल हेल्थ कार्ड एवं बनालात क्षेत्र में विकास भारती के माध्यम से एक के एंबुलेंस का वितरण किया गया जो उस क्षेत्र के मरीजों को स्वास्थ्य केंद्र तक ले जाने का काम करेगा।