रांची, झारखण्ड । फरवरी | 12, 2018 :: ज्योतिष शास्त्री स्वामी दिव्यानंद ( डॉ सुनील बर्मन ) के अनुसार दैनिक राशिफल : दिनांक 12 फरवरी 2018, दिन सोमवार
मेष- आध्यात्मिक उन्नती होगी, पराक्रम के कारण सफलता मिलेगी, अध्ययन के क्षेत्र में बाधाओं का सामना
करना पडेगा, दाम्पत्य जीवन में प्रेम सामंजस्य बना रहेगा, वाहन संबधी परेशानी का सामना करना पडेगी।
वृष- अचल संपती का लाभ मिलेगा, धन संचय कर लें अच्छा अवसर है, आयुषय लाभ होगा, भाईयों के
सहयोग से सफलता पाने के योग बनते हैं, हनुमान जी की उपासना श्रेयस्कर होगा।
मिथुन- दिनचर्या मस्त रहेगा, आगमन के कारण परेशानी होगी, दैनिक रोजगार के क्षेत्र में बिशेष लाभ प्राप्त
होगा, दैनिक रोजगार के क्षेत्र में बिशेष लाभ प्राप्त होगा, मन आनन्दित रहेगा।
कर्क- बकाये रकम की प्राप्ति होगी, रोग से छुटकारा मिलेगा, माता के द्वारा लाभ प्राप्त होगा, पराक्रम के
कारण सफलता हाथ लगेगी, शौक मौज के पीछे धन ब्यय होंगे।
सिंह- पुरुषार्थ का फल मीठा होगा, योजना सफलिभूत होंगी, पैत्रिक संपती के मामले में परेशानियां आयेंगी,
दामपत्य जीवन में आनन्द की बहार होगी।
कन्या- वाहन सुख प्राप्त होगा, कर्म क्षेत्र में सम्मान की बृद्धि होगी, पिता के द्वारा लाभ मिलेगा, किये गये
कार्य में सफलता पाने से मन र्हिषर्र््ात होगा, आय के नये श्रोत खुलेंगे,
तुला- भाईयों से मेलजोल बढेगा, धार्मिक यात्रा के योग बनते हैं, आय एवं लाभ के मार्ग प्रशस्त होंगे, दाम्पत्य
जीवन में सामंजस्य की कमी रहेगी।
बृषिचक- अतिथी सत्कार के अवसर मिलेंगे, आयुष्य बृद्धि होगी, संपती संबधी लाभ संभव हैं, ऋण भार के
कारण परेशानी रहेगी, सट्ट¢-ल।ॅटरी के माध्यम से लाभ प्राप्त होगा।
धनु- मन में आनन्द का भाव छाया रहेगा, प्रेम प्रणय के क्षेत्र में उन्नती होगी, रोजगार के क्षेत्र में उन्नती
होगी, अध्ययन अध्यापन के क्षेत्र में बाधायें आ सकती हैं।
मकर- बाहरी स्थानों से लाभ मिलेगा, शत्रु के आतंक से शांती मिलेगी, प्रेम प्रणय के मामले में अवनती होगी,
भाग्योन्नती के अवसर हैं, हनुमान जी की आराधना करें।
कुंभ- किये गये प्रयास में सफलता मिलेगी, संतान की उन्नती के मार्ग खुलेंगे, दिन प्रफुल्लता पूर्वक ब्यतित
होगा, बिमारी के कारण परेशान रहेंगे।
मीन- वरिष्ठ पदाधिकारियों का सहयोग उन्नती दिलायेगा, नये वाहन के योग हैं, दामपत्य जीवन सुखद
रहेगा, बाहरी स्थानों से लाभ प्राप्त होगा।
—————————————————-
तिथी – द्वादशी रात्री 08.15 पर्यन्त, उपरान्त त्रयोदशी
पक्ष – कृष्ण
मास – फाल्गुन
विक्रम संवत – 2074
शकसंवत – 1939
नक्षत्र – पूर्वाषाढ रात्री 02.20 उपरांत उत्तराषाढ
दिशाशूल – पूर्व एंव ईषान की यात्रा ना करें, आवश्यक हो,
तो दर्पण में चेहरा देखकर घर से निकलें,
राहूकाल – 07.30 से 09.00
चैघडिया मुहूर्त – अमृत — 06.27 से 07.51
शुभ — 09.15 से 10.39
चर — 01.27 से 02.51
लाभ — 02.51 से 04.15
जन्मदिन मंगलम- श् 3 श्
आज का अंक ज्योतिष के अनुसार- स्वामी ‘‘ देव गुरु बृहस्पति ‘‘ हैं।
शुभ व्यवसाय- धर्मोपदेश, अध्यापन, प्रशासन,
जलीय व्यापार, सलाहकार आदि।
शुभ दिन- गुरुवार, सोमवार, रविवार, मंगलवार।
शुभ रंग- पीला, सुनहरा, सफेद, लाल,।
शुभ मंत्र- ॐ गुं गुरुवे नमः।
आज का व्रत त्योहार/खास- कोई खास नहीं।
————————————————————–
डा. स्वामी दिब्यानन्द (डा. सुनिल बर्मन) 9431108333