Breaking News Latest News कैंपस खेल राष्ट्रीय

खेल के जरिए प्रभावी कॅरियर तथा आर्थिक सशक्तीकरण का रास्ता प्रशस्त होता है : प्रो. राजबीर सिंह ( कुलपति, एमडीयू )

रोहतक |  मार्च। 06, 2023 ::  खेल सशक्तिकरण की कूंजी है।

खेल के जरिए प्रभावी कॅरियर तथा आर्थिक सशक्तीकरण का रास्ता प्रशस्त होता है।

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर का खेल हब बनाने की घोषणा के साथ ये उद्गार एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने व्यक्त किए।

एमडीयू तथा संबद्ध महाविद्यालयों के विद्यार्थियों, खेल फेडरेशन्ज के अधिकारियों एवं प्रतिनिधियों, खेल प्रशिक्षकों, खेल जगत से जुड़ी विशिष्ट हस्तियों, समाज के प्रबुद्धजनों द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने प्रेरणादायी संबोधन किया।

खेल निदेशक डा. देवेन्द्र सिंह ढुल ने इस अभिनंदन समारोह का संचालन एवं समन्वयन किया।

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने इस अवसर पर विभिन्न खेल स्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को बधाई दी और उनकी उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि एमडीयू में इस साल से खेल उत्सव प्रारंभ होगा, जिसमें खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले खिलाडिय़ों को सम्मानित किया जाएगा।

कुलपति ने कहा कि खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के दृष्टिगत हर साल इस खेल उत्सव का भव्य आयोजन एमडीयू में किया जाएगा।
कुलपति की धर्मपत्नी डा. शरणजीत कौर ने इस अवसर पर एमडीयू की खेल उपलब्धियों की सराहना की और एमडीयू परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

डा. शरणजीत कौर ने कहा कि एमडीयू का खेल के क्षेत्र में राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय पटल पर अलग मुकाम है, जिसका श्रेय यहां के खिलाडिय़ों, खेल प्रशिक्षकों एवं विवि प्रशासन को जाता है।

खेल निदेशक डा. देवेन्द्र सिंह ढुल ने इस अवसर पर एमडीयू की खेल विकास यात्रा पर प्रकाश डालते हुए विश्वविद्यालय की खेल उपलब्धियों का ब्यौरा दिया।

डा. ढुल ने कहा कि कुलपति प्रो. राजबीर सिंह के कुशल दिशा-निर्देशन में एमडीयू खेल जगत में सफलता के नए आयाम स्थापित कर रहा है।

उन्होंने एमडीयू की भविष्य की खेल योजनाओं बारे भी जानकारी दी।

कार्यक्रम में विभिन्न खेल फेडरेशनों के अधिकारियों, ढुल खाप के अधिकारियों, खेल प्रशिक्षकों एवं खिलाडिय़ों ने डा. देवेन्द्र सिंह ढुल की बतौर खेल निदेशक पुनर्नियुक्ति पर कुलपति प्रो. राजबीर सिंह का पुष्पगुच्छ भेंट कर आभार जताया। लोकप्रिय हरियाणवी गायक केडी ने इस अवसर पर अपनी शानदार गायन प्रस्तुति से समां बांध दिया।

इस अवसर पर चौ. बंसी लाल यूनिवर्सिटी, भिवानी के पूर्व कुलसचिव एवं प्रतिष्ठित शिक्षाविद् प्रो. भगवान सिंह चौधरी, डीन एजुकेशन प्रो. आरपी गर्ग, शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष प्रो. कुलताज सिंह, मडूटा प्रधान डा. विकास सिवाच, गैर शिक्षक कर्मचारी संघ के प्रधान जयबाग मलिक, महासचिव सुरेश कौशिक व कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार, कार्यकारी अभियंता जेएस दहिया समेत विवि अधिकारीगण, खेल प्रशिक्षक, सेवानिवृत उप निदेशक खेल सत्यदेव मलिक, भारतीय कुश्ती संघ के प्रधान रोहताश नांदल व सचिव रमेश सिंह, भारतीय ग्रेपलिंग संघ के प्रधान दिनेश कपूर, भारतीय ड्रॉपबाल संघ के प्रधान ईश्वर सिंह, भारतीय क्वान्कीडो संघ के प्रधान सतीश ढुल, भारतीय रकबी संघ के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह, भारतीय फ्लोरबॉल् संघ के अध्यक्ष दीपेन्द्र आर्य, भारतीय स्किपिंग रोप संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार, भारतीय बीच कुश्ती संघ के अध्यक्ष बिजेन्द्र कुमार, भारतीय सर्कल स्टाइल कबड्डी संघ से श्रीमती हरबीर कौर, विकास कुमार व नवीन कुमार, भारतीय थ्रोबाल संघ से राजेन्द्र सिंह व कपिल राठी, एमडीयू एवं संबद्ध महाविद्यालयों के खेल प्रशिक्षक एवं खिलाड़ी, खेल प्रेमी एवं समाज के प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply