Breaking News Latest News कैंपस झारखण्ड

मेंटर कोचिंग सेंटर में 80 बच्चों को दी जाएगी निशुल्क शिक्षा

राची, झारखण्ड  | फरवरी | 12, 2023 ::  आज दिनांक 12 /2/ 23 को मेंटोर कोचिंग सेंटर का उद्घाटन ईस्ट जेल रोड थारपखना रांची में भाजपा नेता उपेंद्र रजक ने फीता काटकर किया मौके पर उन्होंने कहा कि मेंटर कोचीन सेंटर मैं कई प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी साथ ही इस कोचिंग सेंटर गरीब छात्रों के लिए भी बेहतर ऑफर है मौके पर कोचिंग के संचालक आलोक कुमार ने बताया कि मेंटर कोचिंग सेंटर में 6 माह का एसएससी, रेलवे ,बैंकिंग का क्लास संचालित होगा साथ ही सप्ताह में दो टेस्ट फ्री कराया जाएगा कोर्स फीस में 80% डिस्काउंट के साथ स्कॉलर पर 80 गरीब बच्चों को निशुल्क कोचिंग दिया जाएगा
कोचिंग में निदेशक आलोक जी के साथ निर्भय सिन्हा ,फिरोज सर ,चंदन सर, सुरेंद्र विभिन्न कोर्स का क्लास कराएंगे ।
आज का उद्घाटन मुख्य रूप से उपस्थित थे सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता अनिल कुमार साहू, रविंद्र कुमार, नवल किशोर, प्रकाश सर, सुमित कुमार ,वेणुगोपाल, चंद्रमोहन महतो, गुंजन रॉय, आदि

Leave a Reply