रांची, झारखण्ड | फरवरी | 20, 2020 :: 1996-99 आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स बैच के छात्र संत जेवियर कॉलेज के प्रिंसिपल फादर डॉक्टर इमानुएल बरला से मिलकर अप्रैल 2020 के द्वितीय सप्ताह में रीयूनियन कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति के संबंध में मिले.
फादर ने प्रसन्नता पूर्वक इनके आग्रह को स्वीकार किया और अपनी खुशी जाहिर की कि 20 वर्षों के बाद उनके पूर्ववर्ती छात्र ऐसे कार्यक्रम को आयोजित करने का प्रयास कर रहे हैं.
कॉलेज वर्तमान में अपनी स्थापना का 75 वां वर्षगांठ भी मना रहा है और इस अवसर पर यह कार्यक्रम होना एक अच्छी शुरुआत है.
इस कार्यक्रम में कॉलेज प्रबंधन प्रोफेसर रिटायर प्रोफेसर सब को आमंत्रित किया जाएगा.
प्रतिनिधिमंडल में श्री अब्दुल रहमान, अभय, अन सेलम, पंकज, सुमन और अमित शामिल थे।
इस रियूनियन में पूर्ववर्ती छात्रों के परिवार के सदस्य भी शामिल होंगे।
