Gst
Latest News झारखण्ड राष्ट्रीय

जीएसटी की ऐतिहासिक शुरुआत का स्वागत: संदीप नागपाल

Gst

रांची, झारखण्ड । जुलाई | 02, 2017 :: छोटानागपुर पैसेंजर एसोसिएशन एवं रांची नागरिक समिति के सचिव संदीप नागपाल ने कहा की देश के सबसे बड़े टैक्स सुधार जीएसटी लागू करने का स्वागत करते हैं। नागपाल ने कहा की जीएसटी लागू होने पर उपभोक्ता, कारोबारियों पर निश्चित रूप से असर पड़ेगा और इस जीएसटी के लागू होने के बाद का परिणाम जो सही आकलन को आने में लगभग एक वर्ष का समय लग सकता है। नागपाल ने कहा कि जीएसटी लागू होने कुछ मामलों में जेब पर बड़ा असर पड़ेगा तों कुछ जगहों पर राहत भी देगा।

Leave a Reply