Breaking News Latest News कैंपस ख़बरें जरा हटके झारखण्ड

पत्रकारिता विभाग के छात्र-छात्राओं ने समझी वीजर्नो की खूबियां

रांची, झारखण्ड | मार्च | 12, 2021 :: विडियो न्यूज़ पत्रकारिता स्टार्ट अप वीजर्नो टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा दिनांक 12 मार्च 2021 को
रांची मे दो विश्वविधालयो ( रांची विश्वविद्यालय एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय ) के पत्रकारिता विभाग
छात्र एवं छात्राओं को कंपनी के अधिकारी मनन कोठारी ने वीजर्नो ऐप के मोबाइल एप्लीकेशन के बारे जानकारी दी

कार्यक्रम में उपस्थित विभाग के छात्र एवं छात्राओं को संबोधित करते हुए मनन ने बताया कि वीजर्नो ऐप की मोबाइल एप्लीकेशन के ज़रिए वो सच्ची और विश्वसनीय ख़बरों के स्रोता बनते हैं और साथ-साथ आय भी अर्जित कर सकते हैं।
इस प्लेटफॉर्म के ज़रिए देश के सभी लोग जुड़ सकते हैं और उनके वीडियोस देश दुनिया तक जाते हैं। यही नहीं, देश के नामी गिरामी मीडिया हाउस  इस प्लेटफार्म के ज़रिए उन्हें ख़बरों के विडियो असाइनमेंट उपलब्ध कराते हैं।
एप्लीकेशन की ख़ूबियों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि वीजर्नो ऐप की मोबाइल एप्लीकेशन के ज़रिये फेक न्यूज़ पर लगाम लगायी जा सकती है.
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और वीजर्नो ऐप के बारे विस्तृत जानकारी ली।
ज्ञात हो कि वीजर्नो ऐप की लॉन्चिंग गुरुवार को रांची प्रेस क्लब में की गई की गई थी।

Leave a Reply