चतरा, झारखण्ड | मार्च | 11, 2021 :: झारखंड फोटोग्राफिक एसोसिएशन सेंट्रल के स्पोर्ट व हजारीबाग फोटोग्राफी एसोसिएशन तथा चतरा जिला फोटोग्राफी एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में एक दीनी कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार 12 मार्च को किया जाएगा।उक्त फोटो कार्यशाला में मल्टीनेशनल फ़ोटो गुड्स निर्माण कंपनी फुजिफिल्म के मेंटर गुजरात के प्रसिद्ध सिनेमोटोग्राफी प्रशिक्षक “अनिल भावसर” के द्वारा आधुनिक युग के फोटोग्राफी पर अपनी अनुभव साझा करेंगे। यह एक दिवसीय फोटोग्राफी सिनेमोटोग्राफी कार्यशाला का आयोजन 12 मार्च 2021 को हज़ारीबाग के होटल ए.के. इंटरनेशनल में आयोजित की जाएगी। इस कार्यशाला में विशिष्ट अतिथि के तौर पर जेपीएसी के अध्यक्ष बापी घोषाल , महा सचिव अभिमन्यु कुमार , कोषाअध्यक्ष रूपेश प्रजापति एवं जेपीएसी सदस्य सामिल होंगे।साथ हीं इस कार्यक्रम में फुजिफिल्म इंडिया के ईस्टर्न हेड राकेश सोनी,फुजिफिल्म के ईस्टर्न टेक्निकल हेड एवं मेंटर अनिंदो बासु उपस्थित रहेंगे।
वहीं इस एक दिवसीय कार्यशाला में चतरा एवं हजारीबाग जिले के दर्जनों उभरते फोटोग्राफर इस प्रशिक्षण का लाभ लेंगे।उक्त जानकारी चतरा जिला फोटोग्राफी एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय ने दी।