Breaking News कैंपस

विद्यार्थी सीख रहे आॅनलाइन फिल्म मेकिंग के गुर

रांची, झारखण्ड  | जून  | 28,  2021 :: मारवाड़ी महाविद्यालय में एक वर्षीय डिप्लोमा इन डिजिटल फोटोग्राफी एंड फिल्म मेकिंग के सभी विद्यार्थी आॅनलाइन डिजिटल फोटोग्राफी और फिल्म मेकिंग सीख रहे हैं। सभी विद्यार्थीयों ने आॅनलाइन कक्षाओं के द्वारा ही इतना कुछ सीख लिया कि वे अब शाॅट फिल्म बनाने की सोच रहे हैं।
राँची विश्वविद्यालय दर्शनशास्त्र विभाग के पूर्व एसोशियेट प्रोफेसर एवं पत्रकारिता विभाग के पूर्व निदेशक डाॅ॰ सुशील कुमार अंकन इन विद्यार्थियों को वर्तमान परिस्थितियों में फोटोग्राफी और फिल्म मेकिंग के महत्व को बताते हुए उसकी बारीकियों को सीखा रहे हैं। इन विद्यार्थियों का सत्र कोविड-19 महामारी के कारण थोड़ा विलंब चल रहा है किन्तु लगातार आॅनलाइन क्लास होने के कारण इनका कोर्स लगभग पूरा हो चला है।
जुलाई 2021 से नये सत्र में एडमिशन शुरू होगा। इस एडआॅन डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन लेने के इच्छुक विद्यार्थी मारवाड़ी महाविद्यालय के वेबसाईट देखते रहें।

Leave a Reply