राची, झारखण्ड | जून | 11, 2024 ::
मारवाड़ी युवा मंच राँची समर्पण शाखा का सावन मेला 1, 2, 3 अगस्त को अग्रेसन भवन अपर बाज़ार में लग रहा है । मेले की स्टाल बुकिंग शुरू हो गई है. अग्रेसन भवन के तीनों फ़्लोर में एक्सीबिशन लगेगी , मेले में हर तरह की स्टाल लगेगी जैसे – कपड़े , राखी , ज्वैलरी , शादी के सामान , बेडशीट , अचार पापड़ गिफ्ट आइटम , हैंड मेड समान, भगवान की पोशाक आदि । अध्यक्ष विनीता सिंघानिया ने कहा , बहुत सी महिलायें है जो घर में समान बनाती है , लेकिन वो सेल नहीं कर पाती, ऐसी महिलाओं के लिए शाखा यह मेला ऑर्गनाइज़ करती है ताकि उन्हें अपना समान सेल करने के लिए एक प्लेटफार्म मिल सके , मेले की संयोजिका पूरी तरह से मेले की तैयारी में लगी हुई है । मीडिया प्रभारी सरिता बथवाल ने बताया , आज अग्रेसन भवन में मेले का पोस्टर लॉंच किया गया । मोके पर अध्यक्ष विनीता सिंघानिया, सहसचिव स्मिता अग्रवाल, संस्थापिका अध्यक्ष सुमिता लाठ, पूर्व अध्यक्ष किरण खेतान, कंचन सोमानी, मीना टाईवाला, ज्योति अग्रवाल, संयोजिका विनीता बिहानी, सरिता बथवाल, पूजा अग्रवाल, रितु पोद्दार एवं पूजा तोदी, सौम्या गर्ग उपस्थित थी ।
जिनको भी स्टाल बुक करानी है , कृप्या दिये गये नंबर्स पर कांटेक्ट करे ।
* विनीता बिहानी : 8709271191
* सरिता बथवाल : 9430733658
* पूजा अग्रवाल : 9123289009
* सपना सिंघानिया : 7487847213
* रितु पोद्दार : 7004454197