राची, झारखण्ड | जून | 16, 2024 ::
महेश नवमी महोत्सव 2024 के समापन के दिन 16 जून 2024 को प्रातः 6 समाज के युवाओं ने बड़ी संख्या में स्कूटोथोन प्रतियोगिता में भाग लिया। रहस्य एवं रोमांच से भरी इस प्रतियोगिता के संयोजक थे अंकित बियानी एवं विकास काबरा। इसके बाद प्रात: 10:30 बजे से सुडोकू प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसके संयोजक थे उज्जवल सोमानी एवं गौरव काबरा। सुडोकू चैलेंज एक दिमागी एवं अपने को एकाग्रचित्त रखने की एक अच्छी विधि है। इसमें प्रथम पंकज साबू,द्वितीय आयुषी काबरा एवं तृतीय उत्सव मंत्री रहे |प्रातः 11:30 बजे से आयोजित एक मिनट प्रतियोगिता मनोरंजन के साथ ही कार्य क्षमता की पहचान देती है। ग्रुप A में प्रथम हिमान्या मंत्री, द्वितीय कृष भाला, तृतीय आरोही सोमानी एंव ग्रुप B में प्रथम अनिकेत सोमानी दितीय अदिति सोमानी, तृतीय काव्य साबू | इस प्रतियोगिता के संयोजक थे आशीष भाला, उज्जवल सोमानी एवं गौरव काबरा।
सांय 4:00 बजे से मारवाड़ी भवन में आयोजित समारोह में समाज के वरिष्ठ पुरुष एवं महिला सदस्यों का सम्मान किया गया। महिला सदस्यों में श्रीमती बिमला देवी दरगड़, श्रीमती उर्मिला राठी, श्रीमती कांता बोड़ा, श्रीमती सावित्री देवी मालपानी, श्रीमती प्रमिला देवी झंवर, श्रीमती गीता देवी बोड़ा एवं श्रीमती सुशीला देवी डागा तथा पुरुष सदस्यों में महावीर प्रसाद सोमानी , बजरंग लाल सोमानी , किशन लाल धूत, श्रीप्रकाश साबू, महेंद्र चितलांगिया एवं श्रीप्रकाश चितलांगिया को दुपट्टा एंव भागवत गीता देकर सम्मानित किया गया |
प्रतिभा पुरस्कार समारोह मे दसवीं एवं बारहवीं के बच्चों को जिन्होंने 2024 में आयोजित बोर्ड की परीक्षा में 90% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं उनका सम्मान किया गया। 12वीं की परीक्षा के लिए राधिका काबरा, वंशिका पेड़ीवाल, शौर्य माहेश्वरी, आयुष बोड़ा, गुन माहेश्वरी, सुहानी माहेश्वरी, संप्रति माहेश्वरी, वेदांत काबरा, कृष्ण सारडा, अभिनव कल्याणी, धीरज बियानी, आर्यन सोढाणी, अभिनव भाला, तक्ष माहेश्वरी एंव धृति माहेश्वरी तथा 10वीं की परीक्षा के लिए अन्वेषा साबू, नवनीत काबरा, तनिष्क साबू, विहान साबू, तन्मय मंत्री एवं अदिति सोमानी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
विशेष प्रतिभा पुरस्का भी दिया गया
छोटे बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस का आयोजन किया नेहा साबू एवं नेहा मंत्री ने रात्रि 7:00 से रंगारंग मनोरंजन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसका मंच संचालन साक्षी साबू और स्वाति काबरा ने किया | इस कार्यक्रम में समाज के 45 सदस्यों ने राम मंदिर अयोध्या विषय पर आधारित नाटिका का प्रस्तुतीकरण किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के संयोजक थे श्रीमती सीमा मालपानी, श्रीमती रितिका सारडा, हर्षित चितलांगिया, नंदिनी बांगड़ एवं सोनल सोडाणी।
विगत चार दिनों से आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं के नाम भी घोषित किए गए।
सेफ स्क्वायड में प्रथम विराज मालपानी द्वितीय वत्सल बियानी एवं तृतीय ऋषभ राज भाला हुए। पॉट पेंटिंग में प्रथम वर्णिका साबू, द्वितीय काव्या साबू एवं प्रणवी मारू रहे। फैमिली प्रीमियर लीग में प्रथम स्थान बोड़ा रॉक्स, द्वितीय स्थान चितलांगिया चैलेंजर्स एवं तृतीय स्थान शानदार सोडाणी ने प्राप्त किया। शतरंज प्रतियोगिता के ग्रुप बी में प्रथम शौर्य माहेश्वरी, द्वितीय शौर्य राठी एवं तृतीय आरव साबू रहे। तथा ग्रुप सी में प्रथम मानव डागा, द्वितीय गौरव सारडा एवं तृतीय नयन बोड़ा रहे। कैरम प्रतियोगिता के ग्रुप बी में प्रथम व्योम काबरा, द्वितीय प्रथम सारडा एवं तृतीय वत्सल बिहानी तथा ग्रुप सी में प्रथम पंकज साबू, द्वितीय अश्विनी माहेश्वरी एवं तृतीय हेमंत महेश्वरी रहे।
पुरस्कार वितरण समारोह के सहयोगी थे श्रीमती खुशबू साबू एवं श्रीमती सरला चितलांगिया।
इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार मारू, प्रदेश कोषाध्यक्ष शिवशंकर साबू, प्रदेश ट्रस्ट अध्यक्ष अशोक साबू, प्रदेश महिला सचिव संगीता चितलांगिया, सभा अध्यक्ष किशन साबू,सचिव नरेंद्र लखोटिया महिला अध्यक्षा भारती चितलांगिया , सचिव बिमला फलोड़, युवा अध्यक्ष विनय मंत्री, सचिव हेमंत माहेश्वरी | प्रदेश मीडिया प्रभारी अशोक साबू एवं श्रीमती रश्मि कोठारी मालपानी के अलावा समाज के सभी वरिष्ठ एवं गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।