Breaking News Latest News झारखण्ड

चार दिवसीय श्री श्याम मोहत्सव प्रारम्भ :: शोभायात्रा 06 सितम्बर को

रांची , झारखण्ड | सितम्बर | 05, 2019 :: श्री श्याम मण्डल , राँची का चार दिवसीय वार्षिक श्री श्याम मोहत्सव का दिनाँक 05-09-2019 को अत्यन्त भक्ति एवं सेवा भाव की उदात भावना के साथ प्रारम्भ हुआ ।
मोहत्सव के प्रथम दिन प्रातः 7 बजे से ही अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर में बड़ी संख्या में मण्डल के सदस्यों का जमघट लगे लगा । 8 बजे हर्ष ध्वनि के बीच श्री श्याम प्रभु की दिव्य आरती के पश्चात पूरा मन्दिर परिसर श्री श्याम प्रभु के जयकारों से गूँज उठा । श्री श्याम प्रभु के गगनभेदी जयकारों के बीच मण्डल के सैकड़ों सदस्य अलग अलग टोलियाँ बनाकर नर-नारायण सेवा के लिए निकल पड़े ।
इस अवसर पर श्री श्याम मण्डल द्वारा स्थापित श्री श्याम सेवा ट्रस्ट द्वारा विभिन्न सेवा प्रकल्पों का आयोजन किया गया । योगदा सत्संग द्वारा संचालित *दयामाता कुष्ट आश्रम* , जगन्नाथपुर में लगभग 400 कुष्ट रोगियों को पूर्ण श्रद्धा के साथ भोजन कराया गया – इस मौके पर जब कुष्ट रोगियों ने भाव विभोर होकर श्री श्याम प्रभु का जयकारा लगाया तब वातवरण पूर्ण रूप से श्याममय हो गया ।
आँचल शिशु आश्रम व फुलबाबा आश्रम के निकट सृजन आश्रम में बच्चों को श्री श्याम प्रभु के प्रसाद स्वरूप प्यार से भोजन कराया गया । सभी बच्चे इस भक्तिमय वातावरण में अत्यन्त प्रफ़ुल्लित थे ।
श्री शिव नारायण मारवाड़ी कन्या मध्य विद्यालय में श्री श्याम सेवा ट्रस्ट द्वारा सभी कक्षओं में पाठय सामाग्री रखने हेतु स्टाइल आलमीरा एवं हिन्दी से अंग्रेजी की डिक्सनरी प्रदान की । इस अवसर पर विद्यालय के पदाधिकारी व शिक्षक – शिक्षकाओं के अलावा शहर के कई गणमान्य नागरिग उपस्थित थे । सभी ने श्री श्याम सेवा ट्रस्ट द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यों की प्रसंशा की व 52 वें वार्षिक मोहत्सव की सफलता के लिए शुभ कामनाऐं दी ।
आज के इस कार्यक्रम में मण्डल के अध्यक्ष सुरेश चंद्र पोद्दार , मंत्री चंद्र प्रकाश बागला आदि गुरुदेव पं काशीराम जी शर्मा के जेष्ठ पुत्र श्री कुलभूषण शर्मा सहित धीरज बांका , जितेश अग्रवाल , ज्योति पोद्दार , अंकित मोदी , गौरव पशुरामपुरिया , सर्वेश बागला , नितेश लाखोटिया , राजेश सारस्वत , विक्रम पशुरामपुरिया , सुदर्शन चितलांगिया , अनुराग पोद्दार का योगदान रहा ।

नोट – 52 वें श्री श्याम मोहत्सव के दूसरे दिन दिनाँक 06 सितम्बर 2019 को अग्रसेन पथ श्री श्याम मन्दिर से श्याम प्रभु की भव्य शोभायात्रा संध्या 4 बजे निकाली जाएगी ।

Leave a Reply