Breaking News Latest News खेल झारखण्ड

शहीद एतवा उरांव फुटबॉल टूर्नामेंट-2019-20 :: ब्लू पैंथर फुटबॉल टीम बनी चैंपियन

रांची , झारखण्ड | सितम्बर | 05, 2019 :: रांची जिला अंतर्गत मांडर प्रखंड के बुढ़ाखुखरा स्थित खेल मैदान में चल रहे चार दिनी शहीद एतवा उरांव फुटबॉल टूर्नामेंट-2019-20 पर ब्लू पैंथर फुटबॉल टीम ने कब्जा जमाया। गुरुवार को फाइनल मैच ब्लू पैंथर फुटबॉल टीम और फुटबॉल क्लब पुंदाग रांची के बीच खेला गया। इसमें रोमांचक मुकाबले में ब्लू पैंथर ने रामांचक मुकाबले में पुंदाग 1-0 गोल से पराजित कर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया।

इससे पहले टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि मांडर थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह, विशिष्ट अतिथि मांडर प्रमुख अनिता देवी, शहीद एतवा उरांव की पत्नी विमला देवी, बंझिला पंचायत की मुखिया सोहंती एक्का, शहीद के पुत्र सह फोटोग्राफर रोहित खलखो सहित अन्य अतिथियों ने शहीद एतवा उरांव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। उसके बाद थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह अन्य अतिथियों ने पैंथर और पुंदाग के खिलाड़ियों से परिचय कर टूर्नामेंट का शुभारंभ कराया।
वहीं गुरुवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में ब्लू पैंथर फुटबॉल टीम ने साक्षी क्लब जिलेबी घाटी को कड़े सघर्ष में 1-0 हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं दूसरा सेमीफाइनल में फुटबॉल क्लब पुंदाग रांची और सन राइज क्लब कानीजाड़ी के बीच खेला गया। इसमें तय समय पर दोनों टीम 1-1 से बराबर पर थीं। उसके बाद ट्राइब्रेकर में पुंदाग ने सन राइज को 4-3 गोल से पराजित कर टूर्नामेंट के फाइनल पहुंचने का गौरव हासिल किया।

 

विजेता टीम के खिलाड़ियों को बंझिला पंचायत की मुखिया सोहंती एक्ता ने 41 हजार नगद व ट्रॉफी और उपविजेता टीम के खिलाड़िययों को शहीद की पत्नी विमला देवी ने 31 हजार नगद व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इसके अलावा मैन ऑफ दी मैच पैठर टीम के सोहराई उरांव को दिया गया।
मैच के सफल आयोजन में रोहित खलखो, पितरुस खलखो, रशीद अंसारी, चेगड़े उरांव, आयता खलखो, सलीम कच्छप, लखो उरांव, मो. मिस्टर, फ्रांसिस जेवियर खलखो, मो. मुस्तकीम सहित स्थानीय लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Reply