Sri shyam falguni mahotsav on 5th, 6th and 7th of march 2020 in ranchi.
Breaking News Latest News झारखण्ड

श्री श्याम फाल्गुन सतरंगी मोहत्सव 5, 6 एवं 7 मार्च 2020 को रांची में

Sri shyam falguni mahotsav on 5th, 6th and 7th of march 2020 in ranchi.

रांची , झारखण्ड | फरवरी | 26, 2020 :: श्री श्याम मण्डल , राँची के तत्वाधान में आगामी 5 , 6 एवं 7 मार्च 2020 को श्री श्याम फाल्गुन सतरंगी मोहत्सव का आयोजन अत्यन्त धूम धाम के साथ भक्तिपूर्ण वातावरण में आयोजि किया जाएगा ।
मोहत्सव का आयोजन अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर किया जाएगा ।

दिनाँक 5 मार्च को श्री लक्ष्मीनारायण मन्दिर से विशाल निशान यात्रा निकाली जाएगी ।
501 पुरुष एवं महिलाएँ कन्धे पर श्री श्याम निशान लहराते हुए नगर के विभिन्न मार्गों में नाचते गाते रंग अबीर उडाते हुए श्री श्याम मन्दिर पहुँच कर श्री श्याम प्रभु को श्रद्धा सहित निशान अर्पित करेंगे ।
निशान यात्रा में सुसज्जित रथ पर श्री श्याम प्रभु विराजमान होकर नगर वासियों को दर्शन देंगे ।
भजन मण्डलियाँ फाल्गुन रस भरे भजनों की अमृत वर्षा करते हुए निशान यात्रा के साथ चलेंगी ।
सम्पूर्ण मार्ग में निशान यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा ।

दिनाँक 6 मार्च को मुख्य समारोह अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर में रात्रि 9 बजे से प्रारम्भ होगा ।
पूरे मन्दिर परिसर को रंग बिरंगे फूलों एवं विद्युत की रंग बिरंगी लड़ियों से आकर्षक स्वरूप प्रदान किया जा रहा है ।
इस अवसर पर श्री श्याम प्रभु का नयनाभिराम श्रृंगार किया जाएगा ।
अखण्ड ज्योत प्रज्वलित कर सम्पूर्ण रात्रि भव्य संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा ।
इस अवसर पर भजन पुस्तिका प्रकाशित की जाएगी जिसका विमोचन प्रसिद्ध समाझसेवी श्री ओम प्रकाश अग्रवाल करेंगे ।
श्री श्याम प्रभु को छपन भोग एवं खीर चूरमा का भोग अर्पित किया जाएगा ।
विशेष आकर्षण होगा श्री श्याम प्रभु के साथ सम्पूर्ण रात्रि केसरिया होली का आनन्द ।
प्रातः 4 बजे महारती एवं प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन होगा ।

दिनाँक 7 मार्च को श्री श्याम दरबार का नूतन दिव्य श्रृंगार होगा ।
प्रातः से ही सम्पूर्ण दिवस द्वादशी दर्शन एवं श्री श्याम प्रभु को 151 सवामणी का भोग अर्पित किया जाएगा ।
भक्तो की भारी भीड़ को देखते हुए सभी को सुलभ श्याम दर्शन की व्यवस्था की जा रही है ।
इस अवसर पर मन्दिर के पट सम्पूर्ण दिवस रात्रि 10 बजे तक खुले रहेंगे ।

Leave a Reply