रांची, झारखण्ड | जनवरी | 15, 2022 :: आज लायंस क्लब ऑफ रांची रोअरिंग द्वारा जिलापाल लायन सिद्धार्थ मजूमदार, की उपस्थिति में मकर सक्रांति के शुभ अवसर पर अरगोड़ा, पाहन टोला में चूड़ा गुड़ वितरित किया गया।
बच्चों को बिस्कुट और नए शर्ट पैंट भी दिए गए ।
कोरोना के रोकथाम के लिए बच्चों, बड़ो एवं बुजुर्गों को मास्क का भी वितरण किया गया ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में लायन बिजेंद्र शर्मा (अध्य्क्ष), अभिषेक कुमार (सचिव), अविनाश, अभिजीत (कोषाध्यक्ष), अजीत, परीक्षित, मीना शर्मा एवं सभी सदस्यों का योगदान रहा । बिशेष अतिथि उमेश प्रसाद साह जी,राजीव गुप्ता जी, मृत्युंजय शर्मा उपस्थित रहे।
