Breaking News Latest News झारखण्ड

श्री श्याम मन्दिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव अत्यन्त उल्लास पूर्वक आयोजित

रांची , झारखण्ड | अगस्त | 23, 2019 :: अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर में दिनाँक 23 अगस्त 2019 को श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव अत्यन्त उल्लास पूर्वक आयोजित किया गया ।
इस अवसर पर पूरे मन्दिर को सुरुचि पूर्ण ढंग से सजाया गया ।
रंग बिरंगे बलवों की झालर व विभिन्न रंगो के फूलों की लड़ियाँ मन मोहक दृश्य उपसिथत कर रही थी ।
सैकड़ों बैलूनों से मन्दिर के हॉल को सुसज्जित किया गया ।
श्री कृष्ण लीला पर आधारित झाँकियाँ बरबस भक्तों का मन मोह रही थी ।
आयोजन का मुख्य आकर्षण रजत झूले पर लड्डू गोपाल का नयनाभिराम श्रृंगार था ।

श्री श्याम मण्डल के सदस्यों द्वारा मधुर भजनों की प्रस्तुति दी गई जिनके लय पर भक्तगण भाव विभोर हो नृत्य कर रहे थे ।
लड्डू गोपाल को इस अवसर पर माखन-मिश्री , विभिन्न प्रकार के पकवान व केशरिया दूध , रबड़ी व फलों का भोग लगाया गया ।
श्री भगवान के दर्शन के लिए भक्तों की लम्बी कतार लगी रही ।
जैसे ही मध्य रात्रि 12 बजे कृष्ण जन्म का समय हुआ यशोदा माँ क हुयो लाल-बधाई सब भक्तां न
हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की की धुन पर पूरा मन्दिर परिसर भाव विभोर हो नृत्य करने लगा । जमोत्सव की महाआरती व प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ।

इस अवसर पर गोपी किशन ढाँढनीयां , सुरेश चंद्र पोद्दार , चंद्र प्रकाश बागला , रमेश सारस्वत , श्याम सुंदर पोद्दार , ओम जोशी , धीरज बांका , बालकृष्ण परसरामपुरिया , सुदर्शन चितलांगिया , अंकित मोदी , सर्वेश बागला , अनुराग पोद्दार का विशेष योगदान रहा ।

Leave a Reply