रांची , झारखण्ड | अगस्त | 23, 2019 :: गुरूनानक सेवक जत्था,रातु रोड के 33 सदस्यों को समर्पण यात्रा-2 (साईकल रैली) के लिए गुरुद्वारा श्री गुरूनानक सत्संग सभा द्वारा आज सुबह 9.45 बजे भव्य विदाई दी गई.
समर्पण यात्रा की सफलता के उपलक्ष्य में रातु रोड गुरुद्वारा में आज 23 अगस्त,शुक्रवार को सुबह के दीवान में 8.45 से 9.00 बजे तक आसा दी वार का कीर्तन हुआ तत्पश्चात जपुजी साहिब जी का सामूहिक पाठ पढ़ा गया एवं इस मौके पर गुरुद्वारा के हेड ग्रन्थी ज्ञानी जिवेंदर सिंह जी ने यात्रा की कुशलता के लिए वाहेगुरु से अरदास की.दीवान समाप्ति के पश्चात सत्संग सभा के मुखी जयराम दास मिढ़ा, प्रधान हरविंदर सिंह बेदी,महासचिव रामकृष्ण मिढ़ा,भवन कमिटी के अध्यक्ष अशोक गेरा,गुरूनानक बल मंदिर स्कूल कमिटी के अध्यक्ष नरेश पपनेजा,चरणजीत मुंजाल,वेद प्रकाश मिढ़ा एवं मोहन काठपाल ने जत्था के सदस्यों को माला पहनाकर एवं बुके भेंट कर विदाई दी वहीं सरबत द भला सेवा सोसाइटी के 17 सदस्यों को गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा,मेन रोड के प्रधान गुरमीत सिंह एवं सचिव गगनदीप सिंह सेठी ने मेन रोड गुरुद्वारा में अरदास कर दोपहर 3 बजे रवाना किया.जत्था के सभी 50 सदस्य राँची रेलवे स्टेशन से दिल्ली के लिए शाम 4 बजकर 10 मिनट पर गरीब रथ ट्रेन से रवाना हुए.विदित हो कि समर्पण यात्रा के लिए सभी सदस्य पिछले 50 दिनों से साइकिलिंग की प्रैक्टिस कर रहे थे.
गुरूनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित यह समर्पण यात्रा(साईकल रैली) 25 अगस्त,2019 दिन रविवार को दिल्ली से शुरू होकर 28 अगस्त को अमृतसर पहुंचकर सम्पन्न होगी.समर्पण यात्रा का आयोजन गुरूनानक सेवक जत्था के मनीष मिढ़ा,पवनजीत खत्री और सरबत दा भला सेवा सोसाइटी के सरदार गुरचरण सिंह,सरदार रमनदीप सिंह,सरदार गुरमीत सिंह,सरदार सतवंत सिंह,सरदार मंजीत सिंह तथा की अगुवाई में किया जा रहा है.जिसमें गुरूनानक सेवक जत्था,रातु रोड के 33 और सरबत दा भला सेवा सोसाइटी के 17 सदस्य शामिल हैं.सभी जत्था के रूप में साइकिल द्वारा दिल्ली के गुरुद्वारा श्री बंगला साहिब से 25 अगस्त की सुबह सड़क मार्ग से दरबार साहिब,अमृतसर के लिए रवाना होंगे.गुरुद्वारा बंगला साहिब के ग्रन्थी द्वारा अरदास के साथ सुबह 9.00 बजे यात्रा आरम्भ होगी.कुल 460 किलोमीटर की यात्रा 4 दिनों में मुकम्मल होगी.श्रद्धालु पहले दिन 90 किलोमीटर का सफर तय करेंगे.समर्पण यात्रा का पहला पड़ाव रात्रि विश्राम के रूप में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा,पानीपत(हरियाणा) में होगा.अगले दिन सुबह जपुजी साहिब का पाठ पढ़ जत्था के सदस्य सुबह 6 बजे वहाँ से प्रस्थान करेंगे और 140 किलोमीटर का सफर तय कर पंजाब के राजपुरा शहर पहुंचेंगे.तीसरा एवं अंतिम पड़ाव गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा,जालंधर(पंजाब) में होगा.इस दिन श्रद्धालु 150 किलोमीटर की यात्रा तय करेंगे.यात्रा की अंतिम तिथि 28 तारीख,बुधवार को जत्था 80 किलोमीटर की साईकल यात्रा कर शाम को दरबार साहिब,अमृतसर पहुंचेगा जहां सरबत दा भला सेवा सोसायटी के गुरचरण सिंह यात्रा के सफल समापन के शुक्राने की अरदास करेंगे.दरबार साहिब परिसर में उनका रात्रि विश्राम होगा.सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि साईकल यात्रा में जत्था की सुविधा के लिए बंगला साहिब गुरुद्वारा कमिटी द्वारा यात्रा के दौरान एक चार पहिया वाहन एवं एम्बुलेंस भी उपलब्ध कराया गया है तथा साथ ही जानकारी दी कि जत्था के सदस्य गुरूनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में दिल्ली से अमृतसर के बीच भिन्न भिन्न स्थानों पर 550 पौधे भी लगाएंगे तथा दरबार साहिब,अमृतसर पहुंचकर वहां सुबह के गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रकाश आयोजन में शामिल होंगे तथा उसी दिन जत्था के सभी सदस्य लंगर की सेवा में भी भाग लेंगे.जत्था 29 तारीख की रात अमृतसर से राँची के लिए प्रस्थान करेगा.
