Breaking News Latest News झारखण्ड लाइफस्टाइल

श्री हनुमान जन्मोत्सव, शनिवार 16 अप्रैल को राँची मे

 

राँची, झारखण्ड  | अप्रैल  | 15, 2022 ::

शनिवार 16 अप्रैल को राँची की अग्रणी सामाजिक एवं धार्मिक संस्था मारवाड़ी ब्राम्हण सभा द्वारा संचालित श्री सालासर हनुमान मण्डल चैत्र पूर्णिमा के पावन दिवस पर श्री हनुमान जी महाराज का एक दिवसीय जन्मोत्सव बडे ही धूमधाम से मनाया जाएगा।
शनिवार प्रातःकाल 6 बजे श्री गणेश पूजन के साथ जन्मोत्सव का शुभारंभ हो जाएगा।श्री हनुमान जी महाराज एवं दरबार में विराजमान सभी विग्रह का भी मनमोहक एवं अलौकिक श्रृंगार किया जाएगा।
गणेश पूजन के उपरान्त दरबार में दिव्य ज्योत प्रज्ज्वलित कर श्री हनुमान जी महाराज को प्रिय श्री सुन्दर पाठ का संगीतमय पाठ 101 महिला श्रद्धालु भक्तो संग किया जाएगा।
श्री हनुमान जी महाराज को बुन्दिया भुजिया एवं अति प्रिय चूरमा,रोट एवं नाना प्रकार के मिठाइयों एवं फलों का भोग भक्तों द्वारा अर्पित किया जाएगा।
श्री सुन्दर काण्ड पाठ एवं श्री हनुमान चालीसा पाठ का प्रात 8 बजे से निरंतर 2 बजे तक चलेगा।संध्या 6 बजे से स्थानीय प्रसिद्ध भजन गायको द्वारा भजन की अमृत वर्षा किया जाएगा।रात्रि 10 बजे श्री सालासर हनुमान जी महाराज की महाआरती पश्चात कार्यक्रम का समापन होगा।
मण्डल के सक्रिय सदस्यों की टोली बीते कई दिनों से जन्मोत्सव के धूमधाम से सम्पन्न कराने मे किशन शर्मा,धर्म चंद शर्मा,नथमल शर्मा,आनंद शर्मा,अमित शर्मा, कमल शर्मा,गौतम शर्मा गुड्ड व्यास जुटे हुए है।मण्डल परिवार ने समस्त श्रद्धालुगण से समस्त कार्यक्रम में सम्मलित होने का आग्रह किया है। उपरोक्त जानकारी अमित शर्मा ने दी।

Leave a Reply