Jmm
Breaking News Latest News झारखण्ड राजनीति

रांची जिला मजदूर  ई रिक्शा यूनियन चालकों का झा.मु.मो. की महापौर प्रत्याशी वर्षा गाड़ी को समर्थन

 

Jmm

रांची, झारखण्ड ।  अप्रैल | 01, 2018 ::  आज दिनांक 1।4।2018 को दिशोम गुरु शिबू सोरेन के मोराबादी स्थित आवास में झारखण्ड युवा मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष बसंत सोरेन के समक्ष झा.मु.मो. की महापौर प्रत्याशी वर्षा गाड़ी के नेतृत्व में रांची जिला मजदूर  ई रिक्शा यूनियन  चालकों का संगठन मिला और अपना समर्थन देने की घोषणा की और कहा की अब उनका आखरी विकल्प झारखण्ड मुक्ति मोर्चा ही है उन्होंने अपनी  समस्याओं से भी बसंत सोरेन से अवगत कराया श्री सोरेन ने सभी के साथ के लिए स्वागत किया व कहा की रांची नगर का चुनाव पार्टी के लिए महत्वपूर्ण है ये चुनाव राज्य की दिशा और दशा तय करेगा।

समर्थन देने वालों में आरिफ खान विभाष मिश्रा सलमान गद्दी लोकेश सिंह परवेज़ गद्दी साजिद शफ़ीक़ अंसारी व सैकड़ों लोग मौजूद थे ।

Leave a Reply